अमेरिका में जनवरी के महीने में एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई। सड़क पार करते समय उसे पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा की मौत मामले में एक पुलिस अधिकारी को हंसते और मजाक करते हुए देखा गया। दरअसल, पुलिसकर्मी को छात्रा की मौत का मजाक बनाते हुए बॉडी कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया था। इसके बाद सिएटल पुलिस यूनियन नेताओं के खिलाफ जांच शुरू की गई है।

दरअसल, शरीर पर पहने जाने वाले कैमरे में सिएटल पुलिस विभाग के एक पुलिसकर्मी को भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत के बाद दूसरे कर्मचारी के साथ मजाक करते हुए कैद किया गया था। छात्रा को एक पुलिस क्रूजर ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

23 साल की छात्रा आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी। वह नॉर्थ ईस्ट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही थी। उसे इसी साल जनवरी में सिएटल पुलिसकर्मी केविन डेव ने 74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते समय टक्कर मार दी।

पुलिसकर्मी ने कहा, उसका समय सीमित था

हादसे के बाद बॉडी कैमरे का वीडियो सामने आया। जिसमें अधिकारी हंसता है, मजाक करता है और छात्रा की मौत पर कहता है कि उसके जीवन का “सीमित समय” था। द सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सिएटल पुलिस ऑफिसर डैनियल ऑडरर ने गलती से अपना बॉडी कैमरा चालू छोड़ दिया था। हादसे के बाद वह जांच करने पहुंचा था कि आखिर वहां हुआ क्या था। इसी वक्त ये बातें कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थीं।

पुलिस विभाग ने सोमवार को एक रिकॉर्डिंग जारी की। जिसमें ऑडरर हंसते हुए कहता है कि कंडुला के जीवन का “सीमित मूल्य” था और शहर को “बस एक चेक लिखना चाहिए।” वह घातक दुर्घटना के बाद हंसता है और हादसे में अधिकारी की गलती हो सकती है। जबकि मामले की जांच करनी जरूरी थी। ऑडरर आगे कहता है “मुझे नहीं लगता कि उसे 40 फीट नीचे फेंका गया था लेकिन वह मर चुकी है”। इसके बाद अधिकारी को हंसते हुए देखा गया है। उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि वह वैसे भी 26 साल की थी, उसका मूल्य सीमित था।”

ऑडरर ने अपनी भूमिका स्वीकार की, लेकिन कहा कि बातचीत “प्राइवेट” थी। चीफ एड्रियन डियाज़ ने सोमवार को पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि विभाग को बातचीत के बारे में ऑडरर से नहीं बल्कि एक कर्मचारी से पता चला। जिसने इस बातचीत को ड्यूटी के दौरान सुना था।