उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर रावेंद्र पाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा विधायक अलीगढ़ के एक थाने के अंदर SHO की कुर्सी पर बैठ कर अपनी FIR दर्ज करा रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एसएचओ की कुर्सी पर बैठे विधायक रावेंद्र पाल सिंह अपनी शिकायत एक कागज पर लिखते हैं और फिर दूसरी कुर्सी पर बैठे अन्य पुलिसकर्मियों को थमाते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक के बगल में कुछ पुलिसकर्मी बैठे हैं। इसके अलावा थाने के अंदर कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं।
एक खास बात यह भी है कि अलीगढ़ जिले के विधानसभा सीट छर्रा से विधायक रावेंद्र पाल सिंह का यह वीडियो आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘वीडियो में छर्रा MLA के PS अकबराबाद में FIR हेतु जाने पर SHO ने उन्हें SHO की सरकारी कुर्सी पर बैठाया. प्रोटोकॉल में MLA को SHO की सरकारी कुर्सी पर बैठाना नहीं आता. यह अनुचित, असंगत दिखता है, गलत सन्देश देता है. कृ. संज्ञान लें…’ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने इस ट्वीट में एडीजी आगरा और अलीगढ़ पुलिस को भी टैग किया है।
बताया जा रहा है कि अकराबाद थाने के थानेदार ने उन्हें एसएचओ की कुर्सी पर बैठाया था। 39 सेकेंड के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो में नजर आ रहा है कि थाने के अंदर कई सारे लोग मौजूद हैं। हालांकि वहां मौजूद सभी लोगों ने मास्क तो जरुर पहना है लेकिन कोविड-19 से बचने के लिए जरुरी सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन होता वहां नहीं दिख रहा है।
विडियो में छर्रा MLA के PS अकबराबाद में FIR हेतु जाने पर SHO ने उन्हें SHO की सरकारी कुर्सी पर बैठाया. प्रोटोकॉल में MLA को SHO की सरकारी कुर्सी पर बैठाना नहीं आता. यह अनुचित, असंगत दिखता है, गलत सन्देश देता है. कृ संज्ञान लें@aligarhpolice @igrangealigarh @adgzoneagra @uppolice pic.twitter.com/r9IiRPF7fF
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) September 14, 2020
वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि थाने के अंदर एक जनप्रतिनिधि के अफसर की कुर्सी पर बैठना न्यायसंगत नहीं है। कई लोग इसपर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

