छत्तीसगढ़ की 25 साल की ट्रेनी एयर होस्टेस की मुंबई के एक फ्लैट में गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 40 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एयर होस्टेस का नाम रूपल ओगरे है। वहीं आरोपी का नाम विक्रम अटवाल है। आरोपी विक्रम रूपल के घर में साफ-सफाई का काम करता था। दरअसल, रूपल ओगरे अप्रैल महीने में एयर इंडिया में नौकरी के लिए मुंबई आई थी। रूपल अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड मरोल के साथ मारवाह रोड स्थित कॉम्प्लेक्स सोसायटी में सी-विंग फ्लैट 306 में रहती थी। जब रूपल की हत्या हुई तो बहन और उसका बॉयफ्रेंड गांव आ गए थे।
पीड़िता को चाकू के बल पर ब्लैकमेल करने की कोशिश
आरोपी सफाईकर्मी विक्रम अटवाल ने इस मौके का फायदा उठाया। रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे वह टॉयलेट साफ करने के बहाने रूपल के घर आया। अटवाल ने रूपल को अकेले पाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। रूपल ने इसका विरोध किया। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आरोपी अटवाल रूपल को डराने के लिए चाकू लेकर आया था।
पीड़िता के साथ की जबरदस्ती
वह रूपल के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान अटवाल और रूपल में तीखी झड़प हो गई। इतने में रूपल जमीन पर गिर गई और अटवाल ने उसका गला काट दिया। इसके बाद रूपल का काफी खून बह गया। वहीं इस मारपीट के दौरान अटवाल का हाथ भी कट गया। घटना के बाद अटवाल ने फर्श साफ किया और ऑटोलॉक से दरवाजा बंद कर वहां से भाग गया।
मामले में एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि घर जाने के बाद आरोपी अटवाल की पत्नी ने उसके हाथ पर लगी चोट के बारे में पूछा तो उसने कहा कि काम करते समय चोट लग गई थी। इसके बाद अटवाल ने एक लोकल डॉक्टर से अपने हाथ का इलाज कराया।
रविवार दोपहर के समय रूपल के परिवार ने उससे फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कॉल का कोई जवाब नहीं दिया। इसकी जानकारी रूपल के दोस्त को हुई। उसका दोस्त जब फ्लैट पर गया तो वहां ताला लगा मिला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया। उस वक्त खून से लथपथ रूपल की अर्धनग्न लाश बाथरूम में मिली।
इसके बाद डीसीपी दत्ता नलावडे के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। सोसायटी में 4 से 5 सफाई कर्मचारी हैं। पता चला कि अटवाल के सिर, चेहरे और हाथ पर चोट लगी है। पुलिस ने जब इस बारे में पूछा तो अटवाल ने गोलमोल जवाब दिया। हालांकि बाद में अटवाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हत्या के बाद आरोपी ने वर्दी से धोए खून के धब्बे, बदले कपड़े
आरोपी विक्रम अठवाल (35) ने कथित तौर पर रविवार सुबह 11.30 बजे के आसपास पीड़ित के फ्लैट में पहुंचकर उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली है। अठवाल ने कहा कि वह हत्या करने के लिए फ्लैट में घुसा। उसने दोपहर के आसपास पीड़िता का हत्या कर दी लेकिन दो घंटे तक इमारत से बाहर नहीं निकला। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपनी वर्दी से खून के धब्बे धोए, कपड़े बदल और फिर दोपहर 1.30 बजे बिल्डिंग से बाहर चला गया।