Ahmedabad Mass Suicide News: गुजरात के अहमदाबाद जिले के बगोदरा गांव में रविवार को एक दंपत्ति और उनके तीन बच्चे अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बगोदरा पुलिस ने मृतकों की पहचान 34 वर्षीय विपुल वाघेला, उनकी पत्नी सोनल (26) और उनके बच्चों करीना (11), मयूर (8) और प्रिंसी (5) के रूप में की है।
घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, वाघेला परिवार बगोदरा बस स्टैंड के पास रहता था और यह घटना रविवार रात 1:30 बजे से पहले हुई। मामले की जांच कर रहे पुलिस उप-निरीक्षक पी.एन. गोहिल ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। उनका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।”
रिपोर्ट के अनुसार विपुल वाघेला मज़दूरी करते थे और लोडिंग रिक्शा चलाते थे। यह परिवार मूल रूप से अहमदाबाद ज़िले के ढोलका कस्बे के बड़ा कोठा इलाके का रहने वाला था।
ऐसे ही एक मामले में ठाणे में 32 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर अपनी तीन नाबालिग बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली थी, जबकि उसका पति काम पर गया था। मास सुसाइड मुंबई के पास भिवंडी के फेने गांव में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रात की शिफ्ट में काम करने वाले पति ने शनिवार सुबह घर लौटने पर चारों शवों को लटकते हुए देखा तो वह हैरान रह गया।
रिपोर्ट के अनुसार, पावरलूम वर्कर लालजी बनवारीलाला भारती अपनी पत्नी पुनीता (उम्र 31 वर्ष) और बेटियों नंदिनी (उम्र 12 वर्ष), नेहा (उम्र सात वर्ष) और अनु (उम्र चार वर्ष) के साथ फेने गांव में एक चॉल में रहते थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को घर से निकले लालजी शनिवार सुबह करीब 9 बजे घर लौटने के बाद लगातार घर का दरवाजा खटखटाते रहे, जबतक की उन्हें घटना का पता नहीं चल गया।
(Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं। मदद चाहिए तो क्लिक करें)