अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा (Crime Branch) ने शनिवार को मुंबई के एक फिल्म निर्देशक के खिलाफ कथित तौर पर झूठी खबर फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, निर्देशक पर राष्ट्रीय सम्मान का अपमान करने का भी आरोप है, क्योंकि उन्होंने तिरंगे (Tiranga) के साथ एक महिला की कथित अश्लील तस्वीर साझा की थी।
अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार उन्हें सोशल मीडिया पर 17 मार्च की एक पोस्ट मिली, जिसमें मुंबई के अंधेरी के एक फिल्म निर्देशक अविनाश दास (Avinash Das) ने एक कथित अश्लील तस्वीर साझा की, जिसमें एक महिला को तिरंगे के रंग से रंगा गया था। इसके अलावा, अविनाश दास ने 8 मई को गृह मंत्री अमित शाह के साथ झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की पांच साल पुरानी तस्वीर साझा की थी।
अधिकारियों के मुताबिक, अविनाश दास ने इस तस्वीर को लोगों के मन में गलतफहमी पैदा करने और देश के शीर्ष पद पर नियुक्त गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की छवि खराब करने के इरादे से पोस्ट किया है। शाह और पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को दिखाते हुए इस ट्वीट में दास ने लिखा था कि ‘घर से करोड़ों का कैश पकड़ाने से थोड़े दिन पहले पूजा सिंघल की एक तस्वीर।’
बता दें कि, पूजा सिंघल को बुधवार को 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था और फिर उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था। घोटाले के मामले में ईडी की छापेमारी में सिंघल के करीबी सहयोगी के घर से भारी मात्रा में नकदी मिली थी, जिसकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी।
अपराध शाखा (Ahmedabad Crime Branch) की तरफ से बयान में कहा गया है कि दास ने तिरंगे के साथ महिला की अश्लील तस्वीर राष्ट्रीय ध्वज (Tiranga) का अपमान करने के इरादे से पोस्ट की। ऐसे में अविनाश दास पर जालसाजी और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत शाह और सिंघल के बारे में फर्जी पोस्ट फैलाने और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।