आगरा से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक शख्स का क्षत विक्षित शव मिला है। पुलिस का कहना है कि कोहरे के कारण रातभर गाड़ियां शव को रौंदती रहीं। फिलहाल पुलिस ने शव के बचे हुए अवशेष को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि गाड़ी की चपेट में आ जाने के कारण उसकी मौत हुई है।

रात भर शव के ऊपर से गुजरती रही गाड़ियां

घटना पर फतेहाबाद थाने के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर करीब 40 साल के शख्स के मृत पाये जाने की सूचना मिली। जिसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गिरीश कुमार पुलिसकर्मियों एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि रात भर शव के ऊपर से गाड़ियां गुजरीं। जिसके कारण शव क्षत-विक्षत हो गया। शख्स के पूरे शरीर में सिर्फ हाथ की एक अंगुली ही साफ बची है। घनटा के बारे में जानकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

उंगली का फिंगर प्रिंट लेकर शव की पहचान करने की कोशिश

मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि उंगली के आधार पर पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट ले लिए हैं। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरएन सिंह ने बताया, “घना कोहरा होने के कारण सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, जबकि हमारी सुरक्षा गाड़ियां लगातार गश्त करती हैं।” फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सड़क पार कर रहे शख्स की हादसे में मौत

हरियाणा में जींद के हाट गांव में सड़क पार कर रहे एक शख्स की तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई। सदर थाना सफीदों की पुलिस ने बताया कि कि बीती रात हाट गांव में सतीश (47) नामक एक शख्स किराने का सामान लाने के लिए सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान वह टैंकर की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया। थाने के जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि सतीश के भाई ओमप्रकाश की शिकायत पर टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है तथा फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।