Bathinda Military Station News: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन से दो हफ्ते पहले एक मोची की गिरफ्तारी के बाद अब मिलिट्री स्टेशन से एक दर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उसके मोबाइल से कुछ संदिग्ध कम्युनिकेशन बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार दर्जी की पहचान उत्तराखंड के रुड़की निवासी रकीब के रूप में हुई है। वह पिछले करीब दो साल से मिलिट्री स्टेशन में दर्जी का काम कर रहा था। मंगलवार को रकीब (28) को बठिंडा पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें – प्रेमी संग मिलकर महिला ने की रिटायर्ड फौजी पति की हत्या, शव को 6 टुकड़ों में काटा और फिर…, बलिया में खौफनाक वारादात
बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि सेना के अधिकारियों ने उसे सौंप दिया है। उसके मोबाइल से कुछ बातचीत का पता चला है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि वह मिलिट्री स्टेशन के बारे में कुछ जानकारी भेजने की कोशिश कर रहा होगा।
यह भी पढ़ें – पांच साल से मेरे साथ रह रहा… शादी के मंडप पर गोद में बच्ची लिए पहुंच गई महिला, दूल्हे को बताया अपना पति
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बठिंडा सहित एयरबेस, आर्मी बेस पाकिस्तान के निशाने पर थीं। यहां पर पाकिस्तान द्वारा किए गए कई ड्रोन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया गया था। इससे पहले 28 अप्रैल को बठिंडा मिलिट्री स्टेशन से सुनील कुमार नामक एक मोची को गिरफ्तार किया गया था।
सेना के अधिकारियों ने पुलिस से संपर्क किया
रिपोर्ट के मुताबिक वह पिछले 7 सालों से मिलिट्री स्टेशन में काम कर रहा था। उस पर एक रहस्यमयी महिला के साथ व्हाट्सएप पर चैट करने का आरोप है, जो मिलिट्री स्टेशन की कुछ लॉजिस्टिक जानकारियां हासिल करना चाहती थी। बठिंडा के एसपी (जांच) नरिंदर सिंह ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने पुलिस से संपर्क किया और राकिब के खिलाफ कैंट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।