उत्तर प्रदेश की सहारनपुर जेल में मंगलवार रात भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद के हमलावरों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और मारपीट करने के बाद एससी/एसटी वर्ग के दो जेल प्रहरियों ( Jail Gaurds) को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। जेल अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उच्च जाति (राजपूत) से संबंधित चार कैदियों के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के मद्देनजर की गई है।

सहारनपुर जेल की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे ने क्या कहा

सहारनपुर जेल की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मैं अभी एक विभागीय बैठक के लिए लखनऊ में हूं। घटना की जांच के आदेश दिए हैं। दो जेल प्रहरियों नरेश और कर्मवीर को निलंबित कर दिया गया है। सहारनपुर जेल में जेलर की शुरुआती जांच में पता चला है कि गार्डों ने चारों आरोपियों को धमकी दी थी, न कि उनकी पिटाई की थी। जांच में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों के हर बिंदु को शामिल किया जाएगा।”

दो जुलाई को हरियाणा में पकड़े गए थे दलित नेता पर हमले के चारों आरोपी

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के बयानों से नाराज हमलावरों ने 28 जून को सहारनपुर के देवबंद कस्बे में दलित नेता की एसयूवी पर तीन गोलियां चलाई थीं। भीम आर्मी प्रमुख को भी एक गोली लगी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चारों आरोपियों विकास, प्रशांत, लोविश और विकास उर्फ ​​विक्की को 2 जुलाई को हरियाणा के अंबाला जिले में एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया गया था और तब से वे सहारनपुर जेल में बंद हैं।

सहारनपुर के गंगोह से पूर्व बीजेपी विधायक शशि बाला पुंडीर ने की मेडिकल जांच की मांग

सहारनपुर के गंगोह से पूर्व बीजेपी विधायक शशि बाला पुंडीर ने भी इस संबंध में यूपी जेल महानिदेशक को पत्र भेजकर इस ‘गंभीर मुद्दे’ पर कार्रवाई की मांग की है। पुंडीर ने कहा, ‘चारों आरोपियों को उनकी चोट का पता लगाने के लिए मेडिकल परीक्षण कराना चाहिए और फिर जेल प्रहरियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।’

Bhim Army Chief: Chandrashekhar पर हमला करने वालों की कार सहारनपुर से बरामद, चार संदिग्ध हिरासत में | Video

चार में तीन आरोपी सहारनपुर और एक हरियाणा का रहने वाला

चारों आरोपियों में से तीन विकास, प्रशांत और लोविश सहारनपुर के रहने वाले हैं जबकि विक्की हरियाणा का मूल निवासी है। उन सभी के पास हथियार थे। उनमें से तीन आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले थे और फिलहाल जमानत पर बाहर थे। पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ आरोपों में हत्या का प्रयास, धमकी और जानलेवा हमला शामिल है।