भारत में कई अपराधी हुए जो अपने जुर्मों के कारण काफी चर्चित हुए। इन अपराधियों के कारनामें ही ऐसे थे कि वह लोगों की जुबान पर चढ़ गए। आज हम उस भारतीय मूल के अपराधी के बारे में बताएंगे जो पैदा तो गुजरात में हुआ था, लेकिन उसके द्वारा अंजाम दी गई घटना ने उसे अमरीका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) की हिटलिस्ट में शामिल करा दिया।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं FBI की टॉप 10 मोस्टवांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल भारतीय मूल के शख्स भद्रेशकुमार चेतन भाई पटेल (Bhadreshkumar Chetan bhai Patel) की। करीब तीन साल पहले फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने घोषणा की थी कि, जो भी इस भारतीय मूल के खतरनाक अपराधी की सूचना देगा उसे 1 लाख डॉलर यानी करीब 73.59 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

एफबीआई के मुताबिक, भद्रेशकुमार पटेल का जन्म गुजरात (Gujrat) के विरमगाम में हुआ था। बता दें कि पटेल पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है। न्यूज़ वेबसाइट लाइवमिंट के मुताबिक पटेल ने साल 2015 में कथित तौर पर अपनी पत्नी पलक (Palak Patel) की मैरीलैंड स्टेट के डंकिन डोनट्स कॉफ़ी हाउस के अंदर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना के कई घंटों बाद मिली पलक की लाश पर चाकू के वार के कई निशान थे।

स्थानीय पुलिस की माने तो पटेल ने पहले अपनी पत्नी पलक को खूब पीटा फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी और उसकी यह हरकत कॉफ़ी हाउस के सीसीटीवी फुटेज (CCTV) में कैद हो गई। इसके बाद वह पैदल ही अपने अपार्टमेन्ट की तरफ निकल गया। वहां पहुंचने के बाद उसने अपना कुछ निजी सामान उठाया और फरार हो गया।

घटना के दो साल बीत जाने के बाद जब जाँच एजेंसी उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी तो पटेल को मोस्टवांटेड (Most Wanted) अपराधियों की लिस्ट में डाल दिया और उस पर एक लाख डॉलर की इनामी राशि भी घोषित कर दी।

इसके अलावा उसकी तस्वीरों वाले कुछ पोस्टर्स भी देश के अलग-अलग अखबार व मैगजींस में छपवाए गए, ताकि उसके बारे में कोई सूचना हाथ आ सके। हालाँकि, काफी समय बीत जाने के बाद भी इस मोस्टवांटेड अपराधी का कुछ पता नहीं चल सका है।