मुरादाबाद के गलशहीद में बस स्टैंड से बच्चा चोरी का एक मामला सामने आया है। सीसीटीवी में कैद हुई बच्चा चोरी की इस घटना के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। 8 महीने का यह बच्चा बस स्टैंड पर अपनी मां के पास सोया था, तभी आरोपी महिला ने उसे उठाया और मौके से भाग निकली। घटना सोमवार (7 सितंबर) की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने कुछ देर पहले बच्चे की मां रानी से बातचीत भी की थी।
आरोपियों की पहचान हुईः पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और तलाश की जा रही है। एसपी अंकित मित्तल ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपियों की पहचान हो चुकी है। पीड़ित मां ने बच्चे और आरोपियों की ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिले तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।’
#WATCH Moradabad: A woman & a man steal an 8-month-old baby who was sleeping next to her mother at a Roadways Bus stand in Galshaheed area on October 7. pic.twitter.com/gsVVsvCWgx
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2019
यूं भरोसे में लेकर चुराया बच्चाः रानी का कहना है कि दो लोगों ने उससे बातचीत की। इसके बाद उसे भरोसे में लिया, फिर उसे कंबल और बच्चे के लिए दवाई दी। उन्होंने कहा, ‘वो मुझसे बातचीत करने के बाद मुझे बस स्टैंड लेकर आए। रात को पुरुष बस स्टैंड की बेंच पर और महिला मेरे पास सो गई। रात के करीब 12 बजे मैं भी सो गई। इसके बाद जब मुझे अपना बेटा और आरोपी नहीं मिले तो मैंने तुरंत पुलिस को खबर दी।’
बता दें कि इन दिनों देशभर में बच्चा चोरी के शक में लोगों को पीटे जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच कई स्थानों पर बच्चों के चोरी होने की खबरें भी सामने आई हैं। पिछले महीने पंजाब के लुधियाना में अपनी मां के पास घर के बाहर सो रहे बच्चे को एक साइकिल रिक्शा वाला ले जाने की कोशिश कर रहा था। हालांकि इस दौरान मां की नींद खुल गई और उसने बच्चे को बचा लिया। रिक्शावाला मौके से भाग निकला।