यूपी के बरेली से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां शेरगढ़ क्षेत्र में आवारा कुत्तों के हमले में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, शेरगढ़ स्थित शिव मंदिर निवासी छेदालाल राठौर की पत्नी सरोज मंगलवार की शाम को चारा लेने जंगल में गईं थी। उसका 5 साल का बेटा दक्ष घर में खेल रहा था।
थोड़ी ही देर बाद वह मां को तलाशते हुए उनके पीछे जंगल की ओर चला गया। पुलिस ने आगे बताया कि रास्ते में एक गन्ने खेत के पास कुत्तों के झुंड ने दक्ष पर हमला कर दिया और इस दौरान कुत्तों ने उसकी गर्दन और शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोंच लिया।
पड़ोसी ने लहूलुहान हाल में बच्चे को देखा
कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे उसके पड़ोसी विशाल ने लहूलुहान बच्चे को देखा उसने दक्ष की मां को घटना की जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रुप से घायल दक्ष को लेकर मंगलवार रात एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शेरगढ़ नगर पंचायत के सभासद राकेश राठौर ने बताया कि दक्ष पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। उसकी गर्दन, हाथ, पैर, मुंह और पेट का मांस नोच लिया। उसके कपड़े फटे हुए थे शरीर पर कई जगह कुत्तों के दांतों और पंजों के निशान थे। इसी आधार पर माना गया कि कुत्तों के हमले में ही उसकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों का झुंड पहले भी कई बच्चों पर हमला कर चुका है।
कुत्ते के काटने पर अब हर पीड़ित को मिलेगा मुआवजा
जाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एक अहम फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में एक साथ 193 याचिकाओं को निपटाया है। अदालत ने हरियाणा सरकार व चंडीगढ़ प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि कुत्तों के काटने के मामलों में पीडि़तों को मुआवजा दिया जाए। मंगलवार को हाईकोर्ट के जस्टिस विनोद एस भारद्वाज ने यह अहम फैसला सुनाया है। इस तरह के मुआवजे का निर्धारण करने के लिए समितियां बनाने के लिए भी कहा गया है। इन समितियों को आवेदन मिलने व जांच के बाद चार महीने के अंदर-अंदर मुआवजा राशि जारी करनी होगी।