उत्तर प्रदेश पुलिस ने 500 और 2000 रुपए के नकली नोट वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह नकली नोट छापने का धंधा मथुरा के गोविंद नगर स्थित एक मकान में चल रहा था। पुलिस ने 500 और 2000 के नए नोटों में तीन लाख 12 हजार रुपए के साथ नोट छापने के लिए इस्तेमाल होने वाला कलर प्रिंटर भी बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, उनके गैंग में शामिल अन्य बदमाशों का पता लगाने की कोशिश हो रही है।

ऐसे हुई छापेमारी: नकली नोट छापने वाले गिरोह के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस को पता चला कि कुछ युवक गायत्री तपोभूमि के पीछे वाले मकान में पांच सौ और दो हजार रुपए की कीमत के नकली नोट छाप रहे हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि उस मकान में दो हजार और पांच सौ के नकली नोट बनाने का काम चल रहा है। पुलिस ने छापा मारकर सभी नकली नोटों को जब्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस गिरोह को चला रहे थे।

National Hindi News, 08 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

गांव-देहात में करते थे ठगी: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी नकली नोट मथुरा के देहात एरिया में चलाते थे। उनका मानना था कि गांव वाले भोले-भाले होते हैं। ऐसे में वह नकली नोट नहीं पकड़ पाते हैं।

Bihar News Today, 08 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

[bc_video video_id=”5802925619001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

तीन आरोपी गिरफ्तार: शहर के पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार ने बताया कि नकली नोट छापने वाले गिरोह में तीन लोग शामिल थे। इनकी पहचान कैलाश उर्फ पपुआ, महेश कुमार उर्फ लाखन और हसीन के रूप में हुई, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।