मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सांवलीखेड़ा गांव में कथित तौर पर ट्रकों में गोवंश की तस्करी कर रहे 25 लोगों को करीब 100 गोरक्षकों ने रविवार (7 जुलाई) को पकड़ लिया। उन्होंने सभी आरोपियों को एक रस्सी से बांधकर करीब दो किलोमीटर तक उन्हें लाठी-डंडों से खदेड़ा और खालवा पुलिस थाने ले गए। बाद में इन सभी कथित गोतस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों से गोमाता की जय के नारे भी लगवाए गए। इस मामले में पुलिस ने गोवंश की कथित तस्करी करने वाले और गोरक्षकों दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, गोरक्षकों ने गोवंश की कथित तस्करी करने वालों को खदेड़कर ले जाने के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए, जो वायरल हो गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और फोटो में दिखाई देता है कि कथित गो तस्करों के एक-एक हाथ को एक बड़ी रस्सी से बांधा गया और कान पकड़वाकर उन्हें मुर्गा भी बनाया गया। इनके इर्द-गिर्द स्वयंभू गौरक्षक उन्हें सड़क पर खदेड़ते हुए ले जाते दिखाई देते हैं और कुछ स्वयंभू गौरक्षकों के हाथों में डंडे भी नजर आते हैं। इनके पीछे गोवंश से लदे वे ट्रक भी थाने ले जाए जाते दिखते हैं, जिनमें गोवंश की कथित तस्करी की जा रही थी। स्वयंभू गोरक्षकों ने आरोपियों से उठक-बैठक लगवाकर ‘गोमाता की जय’ भी बुलवाया। इसके बाद इन गोरक्षकों ने सभी कथित गोतस्करों, गोवंश और ट्रकों को पुलिस के हवाले कर दिया।
National Hindi News, 08 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह ने ‘भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘हमने उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो बिना अनुमति गायों को ले जा रहे थे। वहीं, किसानों सहित उन गांव वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिन्होंने गोवंश परिवहन करने वालों को पकड़ने के बाद पुलिस को जानकारी नहीं दी और उनके साथ गलत बर्ताव किया।’’
खालवा पुलिस थाना प्रभारी हरिशंकर रावत ने कहा, ‘‘गोवंश परिवहन में पकड़े गए सभी 25 आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 21 गोवंश जब्त किए गए हैं। उन्हें पास के ही गांव खार की गोशाला में भेज दिया गया है।’’
Bihar News Today, 08 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रावत ने बताया कि करीब 100 ग्रामीणों ने इन कथित तस्करों को खंडवा जिले के सांवलीखेड़ा गांव में उस वक्त पकड़ा, जब वे 8 ट्रकों में गोवंश ले जा रहे थे। इन ग्रामीणों ने उनके साथ कथित दुर्व्यवहार किया। रावत ने कहा कि सभी आरोपी हरदा जिले से गोवंश को ट्रकों में लादकर खालवा होते हुए जंगल के रास्ते कथित तौर पर वध के लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र ले जा रहे थे।