पश्चिम बंगाल में चोरी हुए 17 ट्रैक्टर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद किया। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के फतेहगंज जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और पश्चिम बंगाल से चोरी किए गए 17 ट्रैक्टर बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनीस खान और उनके भतीजे सिकंदर के रूप में हुई है, दोनों शाहजहांपुर के रहने वाले हैं।

पश्चिम बंगाल में चोरी हुए 17 ट्रैक्टर, यूपी से किए गए बरामद

दरअसल, पुलिस को फतेहगंज (पूर्व) में पुराने ट्रैक्टर बिना कागजात बेचे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के आधार पर खान के गोदाम से 17 ट्रैक्टर बरामद किए गए। बाद में पता चला कि चुराए गए ट्रैक्टरों में से एक में जीपीआरएस सिस्टम लगा हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान अनीस खान और सिकंदर ने खुलासा किया कि वो पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर लाए थे।

बरामद किए गए ट्रैक्टर्स में से तीन के कागजात फर्जी

ट्रैक्टर बरामद करने वाले इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि बरामद किए गए ट्रैक्टर्स में से तीन वाहनों के कागजात फर्जी निकले। बाकी ट्रैक्टरों के कागजातों का सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अनीस खान, सिकंदर और एक अन्य शाहजहांपुर निवासी चांद खान और फतेहगंज निवासी मोहम्मद शाकिर और मुकेश उर्फ ​​इरशाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना), 413 और 414 (चोरी की संपत्ति छुपाने में मदद करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि तीन अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके छह बाइक और तीन ट्रैक्टर बरामद किए थे। पुलिस पकड़े गए वाहन चोरों से पूछताछ करके गिरोह में शामिल सभी बदमाशों को पकड़ने के प्रयास कर रही है। जानी थानाध्यक्ष राजेश कंबोज के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों के नाम शिवम, विकास और सुशील निवासी कस्बा बड़ौत जिला बागपत हैं। गिरोह के अन्य बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।