देश की राजधानी दिल्ली में एक पुलिसवाले को उसका दामाद बताकर 15 हजार रुपये ठग लिए। ठग ने पुलिसवाले को कॉल कर उसे अपने परिचय में उसके भतीजी का पति बताया और जाल में फंसा लिया। इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  इंस्पेक्टर सुनील कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली के मॉडल टाउन में रहते हैं। वह दिल्ली पुलिस बतौर इंस्पेक्टर तैनात है। उनकी तैनाती दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट के कंट्रोल रूम में है।

भतीजी का पति बता अंजाम दी वारदात: ड्यूटी के दौरान ही शाम 4 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आता है। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को उनकी भतीजी का पति बताया। वह उनसे बोला कि उनकी बेटी से उसकी कुछ पैसों को लेकर बात हुई है और उसने पापा से बात करने को कहा है। दरअसल मेरा कही से पैसा आने वाला था, लेकिन समय लग रहा है। हालांकि, मेरा एक जानकार 10 हजार रुपये भेज रहा है लेकिन उसके पास पैसे भेजने वाला ऐप नहीं है, इसलिए आपसे मदद चाहिए।

Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

खाते से निकाल लिए 15 हजार रुपए: सुनील को बातों में फंसाकर ठग ने ऐप वाला नंबर ले लिया। ठग ने सुनील के व्हाट्सऐप पर एक बार कोड भेजा। उसे क्लिक करते ही सुनील के खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिये गए। इसकी जानकारी सुनील को मोबाइल पर बैंक से मैसेज आने के बाद हुई।

 

ऑनलाइन धोखाधड़ी से लोग परेशान :  बता दें कि आजकल ऑनलाइन बैकों से लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस एफआईआर करने के अलावा कुछ और करती नहीं दिख रही है। कुछ दिनों पहले ही गुरुग्राम की एक व्यापारी से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 4 लाख रुपये उड़ा लिए थे। ऐसा ही एक मामला लखनऊ से आया था जहां केवाईसी कराने के नाम खाते सें 12 हजार रुपये लूट लिए।