अमेरिका के टेक्सास से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पूर्वोत्तर ह्यूस्टन के किंगवुड में एक मां ने बेटी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। दरअसल, बेटी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में हिजाब नहीं पहना था। बेटी को खुले सिर देखकर मां आग-बबूला हो गई। उसने बेटी को मारा-पीटा, जलाया और गला भी दबाया। आरोपी महिला का नाम सितार मजहर खान है। वह 36 साल की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिजाब न पहनने से नाराज हो गई मां

अदालत के अनुसार, 36 साल की सितार मजहर खान को बुधवार सुबह 12:45 बजे गिरफ्तार किया गया। उस पर अपनी बेटी पर हमला करने, गला दबाने और बेटी को शारीरिक चोट पहुंचाने का आरोप है। खान कथित तौर पर अपनी 14 साल की बेटी के हिजाब नहीं पहनने से नाराज हो गई थी। असल में हिजाब कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा अपने बालों को ढकने के लिए पहना जाने वाला कपड़ा है।

बेहोश हुई बेटी

मामले की सुनवाई के दौरान एक अधिकारी ने कहा, बेटी के हिजाब नहीं पहनने पर महिला नाराज हो गई और उसने उसे पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसने बेटी का गला दबाया जिससे वह बेहोश हो गई। क्लिक टू ह्यूस्टन वेबसाइट के अनुसार, खान को पता चला कि उनकी बेटी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में सिर नहीं ढंका था। इससे मां नाराज थीं। रिपोर्ट के अनुसार, खान को अदालत में पेश किया जाएगा। 14 साल की पीड़िता अभी बाल सुरक्षा सेवा की देखरेख में है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

5 साल के बेटे का सिर काटकर खा गई मां

मिस्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने 5 साल के बेटे का सिर काट डाला और फिर उसे खा गई। इतना ही नहीं इसके बाद उसने बेटे के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े किए, उन्हें गर्म पानी में स्टोव पर उबाला और फिर चबा कर निगल गई। यह घटना रूह कंपाने वाली है। इस घटना के बारे में जानकर लोगों के होश उड़ गए। 29 साल की आरोपी महिला हना मोहम्मद हसन पर बेटे यूसुफ की हत्या का मामला चल रहा था मगर कोर्ट ने यह कहते हुए उसे छोड़ दिया कि वह मानसिक तौर पर ठीक नहीं है। कोर्ट ने ऐसी दरिंदगी करने वाली महिला को पागल घोषित कर दिया। इस तरह वह सजा से बच गई। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है। हालांकि महिला ने पूछताछ में खुद अपना जुर्म कबूल किया था। कोर्ट का कहना था कि वह पैरवी करने के लायक नहीं है।