केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां बोर्ड परीक्षा देने गईं दो लड़कियां अचानक गायब हो गईं, वे घर से परीक्षा देने निकली थीं। छात्राएं जब सेंटर पर नहीं पहुंची तो शिक्षकों ने उनके घरवालों के बारे में जानकारी दी। दोनों 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने गईं थीं। उनके गायब होने के बारे में जानने के बाद परिजन के होश उड़ गए, वे दोनों को खोजने लगे मगर उनकी कहीं पता नहीं चला, इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

दिल्ली में IFS अधिकारी ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, मचा हड़कंप, क्या है खुदकुशी की वजह?

अब दो दिन बाद लापता हुई दो छात्राओं के बारे में जानकारी मिल गई है। छात्राएं बृहस्पतिवार की रात महाराष्ट्र के लोनावला के पास पाई गईं और उन्हें वहां की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। केरल पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है।

केरल से पहुंची महाराष्ट्र मगर कैसे?

तनूर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि केरल से सुबह पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के लिए भेजी गई, जो वहां पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि लड़कियों को केरल पुलिस टीम को सौंप दिया जाएगा। टीम में महिला अधिकारी शामिल हैं और टीम सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तनूर लौट आएगी।

अधिकारी ने बताया कि टीम के ट्रेन से लौटने की संभावना है, पुलिस ने बताया कि लड़कियों के महाराष्ट्र जाने के असल कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। टीवी चैनल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें लड़कियां महाराष्ट्र के पनवेल पहुंचने के बाद ‘हेयर सैलून’ में जाते हुए देखी गईं थीं।

पुलिस ने एक दिन पहले बताया था कि सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 12 वीं कक्षा की दोनों छात्राएं बुधवार को परीक्षा देने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वे परीक्षा देने नहीं पहुंचीं। स्कूल के शिक्षकों ने लड़कियों के परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद तनूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पाया कि लड़कियों के मोबाइल फोन की लोकेशन महाराष्ट्र में है। परिजन को जब पता चला कि लड़कियां महाराष्ट्र के सैलून में देखी गईं है तो वे दंग रह गए, अभी लड़कियों को घर लाया जाएगा, खबर के बारे में सुनकर सभी लोग दंग है।

‘जब होश में आती रेप करते, खाने में बीफ फेंकते, तेजाब से जलाकर ॐ का टैटू मिटाते…’, गैंगरेप पीड़िता के साथ दरिंदगी की हदें पार