भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के 17 अप्रैल को यहां आयोजित विवाह समारोह के दौरान जश्न में गोली चलाने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल आईपीएल की गुजरात लॉइन्स में खेल रहे जडेजा ने 17 अप्रैल को रीवा सोलंकी से विवाह किया था।
बारात निकलने के दौरान जडेजा के एक रिश्तेदार ने एक पिस्तौल से छह गोलियां हवा में चलाईं। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया। लोधिका तहसील थाने के अधिकारी एमएन राणा ने कहा, ‘हमने जडेजा परिवार के यहां शादी के वीडियो देखे हैं और उसमें एक व्यक्ति हवा में गोली चलाते देखा गया है।
वह रवींद्र जडेजा के ननिहाल पक्ष के रिश्तेदार कृपालसिंह जडेजा हैं।’ राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि हथियार के लाइसेंस की अवधि समाप्त तो नहीं हो गई थी। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।