सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आ रहे नए-नए मोड़ और नशीले पदार्थों की दुनिया में डूबे लोगों के किस्से हैरान करने वाले हैं। एनसीबी की जांच के दायरे में करिश्मा, रकुल, सारा अली खां, जया शाह, सिमोन, श्रद्धा कपूर, रणवीर जैसे फिल्मी सितारों और प्रसिद्ध खिलाड़ी दीपिका पादुकोण के नाम आना भी बता रहा है कि नशीली दवाओं के कारोबार का मकड़जाल किस कदर फैला हुआ है। मालूम हो कि नशे की लत से बदनाम हुए संजय दत्त को पुन: उभरने में बहुत समय लगा, किंतु दाग धुलना शेष ही रहा है। बॉलीवुड में फैले नशे के मकड़जाल को खत्म कर दोषियों को दंडित कराना जरूरी है।
’बीएल शर्मा “अकिंचन”, तराना, उज्जैन