मोदी सरकार का एक साल का कार्यकाल संतोषजनक कहा जा सकता है। अभी तक भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने न आना बड़ी उपलब्धि है।
विदेशों में प्रधानमंत्री की लगातार सक्रियता से भारत की साख बढ़ी है। कश्मीर की बाढ़ या नेपाल की आपदा में तत्काल राहत और बचाव कार्य ने दिखा दिया कि सरकार त्वरित निर्णय लेने में सक्षम है।विभिन्न बीमा और पेंशन योजनाओं से गरीबों को जोड़ा गया है।
गैस सब्सिडी, जनधन खाता योजना, स्वच्छता अभियान और राष्ट्रभाषा हिंदी को महत्त्व दिया जाना सराहनीय कदम हैं। ‘वन रैंक वन पेंशन’ के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध दिख रही है।
मोदी जमीनी स्तर से विकास का शुभारंभ चाहते हैं लिहाजा समय लगना स्वाभाविक है। ऐसे में जनता को भी सरकार का मूल्यांकन करने में धैर्य और संयम से काम लेना चाहिए।
एस मियां दुग्रैया, अमुवि, अलीगढ़
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta