भाई-बहन का रिश्ता जिंदगी के विविध रंगों को एक साथ समेटे अनोखा-सा रिश्ता है। आपसी टकराहट, मनमुटाव, नाराजगी और इन सबके भीतर छिपी आत्मीयता, सहयोग और स्नेह। धीरे-धीरे बड़े होते हुए हमें इन रिश्तों का महत्त्व और भी अधिक स्पष्ट होने लगता है और तब लगता है कि ये रिश्ते हमारे जीवन में न होते तो जीवन का इतना अनमोल पक्ष हमसे अछूता ही रह जाता।
भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के रिश्ते से जुड़े त्योहार रक्षा-बंधन का क्या महत्त्व है, यह किसी से छिपा नहीं है। संपूर्ण विश्व में पिता के समान स्नेह रखने वाला और सुरक्षा का ध्यान रखने वाला एकमात्र व्यक्ति भाई ही है। हमारी सुरक्षा के मद्देनजर जो कदम भाई द्वारा उठाए जाते हैं, हमें कई बार कहीं न कहीं वे ‘बंधन-से’ प्रतीत होते हैं। पर असल में वह बंधन प्रेम और स्नेह का होता है जिसके अंदर हम स्वतंत्र और सुरक्षित भी होते हैं।
वैशाली सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta
