टी-ट्वेंटी वर्ल्डकप 2021 से बाहर होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल काफी टूट गया था। टीम के प्रदर्शन से प्रशंसक नाखुश हो गए थे, यहां तक कि कुछ खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल भी किया गया। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुआई में ऐसा कीर्तिमान रच दिया, जिसे इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। टेस्ट क्रिकेट के चैंपियन टीम कहे जाने वाले न्यूजीलैंड को भारत ने ऐसी धूल चटाई कि वह भारतीय गेंदबाजों के समक्ष धराशायी हो गए।

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 372 रनों की विशाल जीत दर्ज की। इस महाजीत को इतिहास में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि यह भारत की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में आर. अश्विन ने ऐसी फिरकी घुमाई कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पास उसका कोई जवाब नहीं था। भारतीय स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन ने मैच की दोनों पारियों में 4-4 विकेट झटके। इस मुकाबले को इतने बड़े मार्जिन से अपने नाम करने में मयंक अग्रवाल का भी बहुत बड़ा योगदान रहा।

इस विशाल जीत के बाद देश भर में क्रिकेट प्रशंसकों के मन में खुशी की लहर दौड़ उठी है। प्रशंसक यह कहने से भी बाज नहीं आ रहे हैं कि हमने टी-ट्वेंटी वर्ल्डकप का बदला न्यूजीलैंड से सूद-समेत वापस ले लिया। यह सच भी है, क्योंकि पहले टी-ट्वेंटी सीरीज में क्लीन स्वीप करना, फिर टेस्ट में इतनी बड़ी जीत दर्ज करना ऐसा लग रहा जैसे भारतीय टीम बदला लेने के मकसद से ही पिच पर उतरती थी।

न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम, जो टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग पर है, के विरुद्ध भारत की इतनी बड़ी जीत को स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। इस जीत से पहले भारत ने सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज की खिलाफ की थी, जिसमें वेस्टइंडीज को इनिंग और 272 रनों से मात खानी पड़ी थी।

लेकिन ताजा जीत में भारत ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 372 रनों से जीत दर्ज कर ली है। हालांकि बारिश के कारण इस मुकाबले का पहला सत्र खेला भी नहीं गया था, फिर भी भारत ने इस मैच को तीसरे दिन की शुरुआत में ही अपने नाम कर लिया।
’अभिनव राज, नोएडा</em>