पता नहीं रोगों के विरुद्ध मानव का संघर्ष कब खत्म होगा! एक रोग पर हमारे विशेषज्ञ अभी ठीक से काबू पाते भी नहीं कि दूसरी नई बीमारी दस्तक देना शुरू कर देती है। कई बीमारी तो ऐसी है, जो ताउम्र हमारा साथ नहीं छोड़तीं। उन्हीं में से एक है उच्च रक्तचाप। एक वैश्विक अध्ययन में पाया गया है कि पिछले तीस वर्षों में उच्च रक्तचाप वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है और उनमें से आधे से अधिक का इलाज नहीं किया जा रहा है। हर साल इससे पचासी लाख लोग मारे जाते हैं।
अध्ययन में एक मजेदार बात यह सामने आई है कि अमीर और खुशमिजाजी वाले देश जैसे कनाडा, स्विजरलैंड, ब्रिटेन और स्पेन में इस बीमारी के मरीजों की संख्या काफी कम है। वहीं मध्य और निम्न आय वाले देश जैसे हंगरी, पोलैंड और भारत जैसे देश में यह बीमारी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इसका मतलब यह हुआ कि यह बीमारी मानसिक रूप से परेशान लोगों पर ज्यादा हमला करता है। भारत में इस समय तेईस करोड़ चालीस लाख लोग उच्च रक्तचाप रोग से ग्रस्त हैं।
’जंग बहादुर सिंह, जमशेदपुर, झारखंड</p>