इस समय जापान में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और जापान के कई हिस्सों में कोरोना आपातकाल लगा हुआ है। खुद जापान की जनता भी ओलंपिक खेलों का विरोध कर हस्ताक्षर अभियान चला रही है। संक्रमण के कारण ओलंपिक खेलों से पहले होने वाले कई आयोजन एवं तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं। भारत में बिना दर्शकों के भी आइपीएल का हश्र हम देख चुके हैं, जहां बिना दर्शकों के मैच कराने के बाद भी कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए थे।

ओलंपिक खेलों में भी संपूर्ण विश्व से खिलाड़ी आते हैं और इनकी संख्या अपेक्षाकृत अधिक होती है। अभी कई देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं और धीरे-धीरे संभल रहे हैं। आइपीएल की तरह अगर ओलंपिक खिलाड़ियों को भी कोरोना संक्रमण होता है तो इससे फिर एक बार कोरोना का प्रकोप बढ़ जाएगा। ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और जापान सरकार को आइपीएल से सबक लेकर और परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए ओलंपिक खेलों को फिलहाल स्थगित कर देना चाहिए। क्या ओलंपिक खेलों का आयोजन करने, अपनी प्रतिष्ठा बचाने और होने वाले आर्थिक नुकसान से सस्ता खिलाड़ियों और लोगों का जीवन है? जिम्मेदार लोगों को इस पर समय रहते निर्णय ले लेना चाहिए।

-रामबाबू सोनी, इंदौर, मप्र