स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का खूब जज्बा दिखा। अगले दो दिनों तक- ये वतन भी हमारा होगा और हम बुलबुले भी इसके होंगे, सरफरोशी की तमन्ना के साथ कश्ती को तूफान से निकाल लाएंगे, हम अपने आपको वतन के हवाले कर ‘आई लव माय इंडिया’ कहेंगे, दिल भी देंगे जान भी देंगे मेरे देश की धरती के लिए, डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां होंगी और इसी देश में गंगा बहेगी, जननी होगी भारत मां और भारत हमको जान से प्यारा होगा।

पर दो दिन बाद…भ्रष्टाचार भी हम करेंगे, लोगों पर अत्याचार भी हम ही करेंगे, बलात्कार भी हम करेंगे, परीक्षा में कदाचार भी हम ही करेंगे, दहेज के लिए बहू को जलाएंगे, कोख में पल रही बेटी को मारेंगे, जाति के नाम पर समाज को बांटेंगे, धर्म के नाम पर देश को तोड़ेंगे, मां-बाप को वृद्धाश्रम में पहुंचाएंगे, खुद लोगों के साथ मौज उड़ाएंगे, चुनाव के समय दारू और पैसे बांटेंगे, वोट के लिए लोगों को लड़वाएंगे।

हिमांशु झा, आसियानानगर, पटना</strong>

 

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta

ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta