आजकल हम हिंदी में लेखन करते समय ‘इनोवेशन’ के लिए नवाचार, नवोन्मेष आदि जैसे शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं। मेरा सुझाव है कि हम इनोवेशन के लिए जुगाड़ और इनोवेटर के लिए नवाचारी या प्रवर्तक के बजाय जुगाड़ु शब्द का प्रयोग करें तो आम लोगों को यह कहने का मौका नहीं मिलेगा कि हिंदी में तकनीकी शब्द क्लिष्ट होते हैं।
’सुभाष चंद्र लखेड़ा, द्वारका, नई दिल्ली