मुंबई नगर निगम द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (जैन) के पवित्र पयूर्षण पर्व के मद्देनजर मुंबई में कुछ दिन तक मांस की बिक्री पर पाबंदी एक अच्छी पहल है।
हमें हर जगह से अच्छाई लेनी चाहिए, जो कि जैन धर्म कहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार को रमजान के पवित्र माह में शराब और जुए के अड्डों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर देना चाहिए क्योंकि शराब और जुआ जैसी घनघोर बुराइयों से समाज में बुराई ही पैदा होती है।
मैं सभी सरकारों से इस बात पर गौर करने की अपील करता हूं क्योंकि रमजान के कारण ही सही, पर हमारा समाज इन बुराइयों से तो बच पाएगा।
’असद शेख, दिल्ली विश्वविद्यालय
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta
