बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने मोबाइल फोन कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत बिजली के बिल का देय तिथि से एक सप्ताह पूर्व भुगतान करने पर ग्राहकों को 200 रूपए तक का कैशबैक मिलेगा।
बीएसईएस की ओर से कहा गया है कि देय तिथि से पहले अन्य सभी भुगतानों के लिए यह योजना फरवरी से मार्च तक वैध रहेगी। इस योजना के तहत सभी ग्राहकों को पेटीएम की वेबसाइट या पेटीएम एप के जरिए देय तिथि से पूर्व बिलों का भुगतान करना होगा।
कंपनी के मुताबिक 200 रूपए की कैश बैक पाने के लिए उन्हें कूपन कोड बीएसईएस200 का उपयोग कर बिजली बिल भुगतान ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा 150 रूपए की नकदी वापस पाने के लिए बीएसईएस150 कूपन कोड पर क्लिक कर बिल का भुगतान करना होगा।