क्या अब बैंक कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे? जी हां, भविष्य में हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स के सुरक्षा मानकों पर काम करने वाली पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स काउंसिल ने वर्क फ्रॉम होम के लिहाज से नए स्टैंडर्ड्स तय किए हैं। काउंसिल की ओर से यह कदम ऐसे में समय में उठाया गया है, जब बैंक लंबे समय के लिए वर्क फ्रॉम होम जैसी सुविधा को लेकर विचार कर रहे हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है।
पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स काउंसिल के एसोसिएट डायरेक्टर नितिन भटनागर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘रिमोट वर्किंग पर भी विचार किया जा रहा है और पेमेंट्स को लेकर ऐसा हो सकता है। किसी भी तरह की वैश्विक स्थिति में पेमेंट डेटा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के इस दौर में पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स काउंसिल पेमेंट इंडस्ट्री को जरूरी दिशानिर्देश दे रही है।
इस पर एचडीएफसी बैंक के सीईओ और एमडी आदित्य पुरी ने कहा, ‘जो कोई भी घर से काम कर सकता है, वह कर ही रहा है। यहां तक कि हम भी विचार कर रहे हैं कि आखिर बैंक कर्मचारी घर से काम क्यों नहीं कर सकते। इससे सेविंग भी होगी और ग्राहकों को भी सुविधा रहेगी।’
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लॉकडाउन के बीच भी बैंकों में जरूरी कामकाज चल रहा है। कई बैकों ने अपनी टाइमिंग में बदलाव किया है और सिर्फ 10 बजे से 2 बजे तक ही खोलने का फैसला लिया है। बैंक शाखाओं में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों से अपील की जा रही है कि बेहद जरूरी काम होने पर ही वे शाखाओं पर आएं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?