Small Business Ideas: अगर आपकी उम्र 50 वर्ष है और आप घर बैठे पैसा कमाना चाहती हैं, तो यह काफी आसान है। आप सिर्फ 10,000 रुपये लगाकर अपने घर से ही छोटा-सा कारोबार शुरू कर सकती हैं। इस बिजनेस में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है साथ ही आप इनको काफी आसानी से शुरू कर सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे 5 बिजनेस बता रहे हैं। इसमें घर का अचार और पापड़ बिजनेस से लेकर कपड़ों की छोटी दुकान तक शामिल है…

अचार और पापड़ बनाने का बिजनेस

अचार और पापड़ बनाने का बिजनेस सबसे आसान और फायदेमंद काम है। हर घर में अचार और पापड़ बनते ही हैं। अगर आपके पास 10,000 रुपये हैं, तो आप मसाले, तेल, मैदा और पैकिंग की चीजें खरीद सकती हैं। फिर अपने घर के किचन में ही अचार और पापड़ बनाकर बेचना शुरू कर सकती हैं। आप इसे पड़ोस, रिश्तेदारों और दुकानों में सप्लाई कर सकती हैं और बढ़िया कमाई कर सकती है।

गांव से शुरू करें कारोबार की उड़ान, इन 3 बिजनेस से होगी जबरदस्त कमाई, लागत भी आएगी कम

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

अगरबत्ती का इस्तेमाल सिर्फ त्योहारों में ही नहीं बल्कि रोजाना होता हैं। इसका मतलब है कि इसकी मांग भी हमेशा बनी रहती है। अगरबत्ती बनाने वाला पाउडर, खुशबू वाला तेल, बांस की पतली लकड़ियां (स्टिक), पानी, मिक्स करने का बर्तन आपको 10,000 रुपये में मिल जाता है।

अगरबत्ती बनाना बहुत आसान होता है। इन्हें दुकानों, मंदिरों या मेले में बेचकर अच्छी कमाई की जा सकती है। यह काम काफी हल्का होता है। इस काम को घर से ही शुरू किया जा सकता है।

कम लागत, ज्यादा मुनाफा! बिना डिग्री के शुरू करें कम निवेश वाले ये 3 बिजनेस, तगड़ी होगी कमाई

टिफिन सर्विस का बिजनेस

आप टिफिन सर्विस को 50 की उम्र में घर बैठे आसानी से शुरू कर सकती हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ कुछ बर्तन, गैस और खाना बनाने का सामान चाहिए। साथ ही आपको खाना डिलीवर पहुंचाने के लिए कुछ टिफिन की भी जरूरत होगी। यह सब 10,000 रुपये में आसानी से आ जाता है। आप ऑफिस जाने वालों, स्टूडेंट्स या अकेले रहने वालों तक टिफ़िन दे सकती हैं। यह काम घर बैठे और रोजाना होता है, इसलिए आमदनी लगातार मिलती रहती है।

होम बुटीक

आप घर से ही बाजार से सस्ते दाम में सूट, दुपट्टे या बच्चों के कपड़े खरीदकर बेच सकती हैं। 10,000 रुपये में आप 20–25 पीस लेकर शुरुआत कर सकती हैं। ऐसे ही कई महिलाएं छोटे-छोटे कपड़ों से अपना बड़ा बिजनेस बना लेती हैं।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस एक लाभदायक कारोबार हो सकता है। इस बिजनेस को 10000 रुपये में आराम से शुरू किया जा सकता है। क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लागत काफी काम आती है। इस बिजनेस को बेहतर तरह से चलाने के लिए बाजार रिसर्च, सही विक्रेता का चुनाव, ऑनलाइन/ऑफलाइन मार्केटिंग (इंस्टाग्राम, फेसबुक), और अच्छी बिजनेस योजना बनाना जरूरी है।