EPFO Amount withdrawals with ATM Card: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और PF (प्रोविडेंट फंड) का संबंध देश में नौकरी करने वाले हर नौकरीपेशा शख्स से है। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपने हाल ही में सरकार की नई योजना EPFO 3.0 के बारे में सुना होगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं EPFO 3.0 स्कीम (EPFO 3.0 Scheme) के बारे में। पैन 2.0 लॉन्च के कुछ दिनों बाद खबरों में आई EPFO 3.0 योजना को जल्द शुरु किया जा सकता है। इस योजना में पीएफ सदस्यों से जुड़ी कई सुविधाएं शामिल होने की उम्मीद है।
बचत के हिसाब से EPFO में कर सकेंगे ज्यादा निवेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, EPFO, पीएफ में कर्मचारी द्वारा किए जाने वाले योगदान पर 12 प्रतिशत की लिमिट को हटा सकता है। जी हां हो सकता है कि कर्मचारियों को अब अपनी बचत के हिसाब से ज्यादा योगदान करने का विकल्प मिल जाए। हालांकि, कंपनी द्वारा जमा किए जाने वाले हिस्सा फिक्स रहेगा और यह अभी की तरह कर्मचारी की सैलरी के प्रतिशत पर ही कैलकुलेट किया जाएगा।
EPF मेंबर्स के लिए गुड न्यूज! आधार के बिना ये लोग कर पाएंगे PF फंड क्लेम, जानें लेटेस्ट ईपीएफओ नियम
बता दें कि अभी कर्मचारी और कंपनी दोनों ही Employees’ Provident Fund में 12 प्रतिशत का योगदान करते हैं। कंपनी द्वारा किया जाने वाला 8.33 प्रतिशत हिस्सा EPS-95 के तहत पेंशन में कटता है जबकि 3.67 प्रतिशत EPF में जमा होता है।
इसके अलावा, EPFO 3.0 के तहत पीएफ अकाउंटहोल्डर्स को जल्द ही ATM कार्ड की तरह एक नया कार्ड जारी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस कार्ड के जरिए पीएफ सदस्य अपने PF Account से सीधे पैसे निकाल सकेंगे। इस स्कीम को मई-जून 2025 में लागू किए जाने की उम्मीद है।
EPFO: खुशखबरी, CPPS का पायलट रन पूरा, अब किसी भी बैंक व ब्रांच से मिल जाएगी पेंशन, चेक करें डिटेल
EPFO 3.0 कब तक होगी चालू?
ईपीएफओ 3.0 के तहत, पीएफ सदस्यों के लिए नई सुविधाएं मई-जून 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। इससे EPFO सदस्यों कको मिलने वाली सुविधाएं और बेहतर होंगी। इस पहल के मुताबिक, ग्राहकों सीधे ATM के जरिए अपनी पीएफ रकम को निकाल सकेंगे, इसे पीए विड्रॉल लिमिट और आसान हो जाएगी। श्रम मंत्रालय कथित तौर पर ATM के जरिए पीएफ निकासी की सुविधा के लिए कार्ड जारी करने पर भी काम कर रहा है।
गौर करने वाली बात है कि फिलहाल ईपीएफ मेंबर को विड्रॉल के लिए अपने EPF अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के लिए 7 से 10 दिन तक का इंतजार करना पड़ता है। निकासी में लगने वाला यह समय सभी विड्रॉल औपचारिकताएं पूरी करने और EPFO को सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद लगता है।