Rekha Gupta vs Pravesh Verma Net Worth: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? थोड़ी देर में यह फैसला हो जाएगा। राजधानी दिल्ली में आज (19 फरवरी 2025) बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है। इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला हो सकता है। दिल्ली के सीएम बनने की रेस में जिन दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है वो हैं- रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा। दोनों ही बीजेपी नेता कद्दावर हैं और चर्चा कि हो सकता है भारतीय जनता पार्टी एक महिला के हाथों दिल्ली की गद्दी सौंप दे। लेकिन दिल्ली के पूर्व सीएम रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा भी रेस में आगे चल रहे हैं और वो भी नए मुख्यमंत्री बनने की रेस में आगे हैं। रामलीला मैदान में 20 फरवरी को होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं। हम आपको बता रहे हैं रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) और प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) की धन-दौलत के बारे में। जानिए कितनी है इन दोनों की नेट वर्थ…
रेखा गुप्ता की नेट वर्थ: Rekha Gupta Net Worth
दिल्ली के सीएम बनने की रेस में सबसे आगे चल रहीं रेखा गुप्ता के पास कुल 5 करोड़ ज्यादा की संपत्ति है। उनके ऊपर 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा की देनदारी भी है। यह जानकारी उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के चुनावी हलफनामे में दी थी।
रेखा गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपनी संपत्ति 6,92,050 रुपये दिखाई थी। वहीं 2022-23 में उनकी इनकम 4,87,850 रुपये थी। जबकि FY 2021-22 में उनकी इनकम 6,51,771 रुपये थी। वित्त वर्ष 2020-21 में 6,07,910 रुपये थी। वहीं वित्त वर्ष 2019-20 में बीजेपी विधायक की आय 5,89,710 रुपये थी।
हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता ने अपने पास 1,48000 रुपये कैश होने की जानकारी दी थी। वहीं उनके पति के पास 1,57,000 रुपये कैश थे। रेखा गुप्ता और उनके पति के पास कुल मिलाकर अलग-अलग बैंक अकाउंट में 72 लाख से ज्यादा रकम जमा थी।
रेखा गुप्ता और उनके पति के पास कुल 9,29,000 रुपये से ज्यादा के बॉन्ड्स, डिबेंचर्स और शेयर्स हैं। बीजेपी नेता ने NSS और पोस्टल सेविंग्स में किसी तरह का निवेश नहीं किया है। उनके और उनके पति के नाम पर कुल 53,68,323 रुपये की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (LIC) हैं।
रेखा गुप्ता के नाम पर कोई कार नहीं है जबकि उनके पति के पास 4 लाख रुपये की वैल्यू वाली एक Maruti XL6 2020 कार है। उनके पास 18 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत वाली 225 ग्राम सोने की ज्वेलरी है। वहीं उनके पति के पास 135 ग्राम सोना है जिसकी वैल्यू 11 लाख रुपये से ज्यादा है।
बात करें अचल संपत्ति की तो रेखा गुप्ता के पास दिल्ली के रोहिणी में एक घर है जो उनके व उनके पति के नाम पर है। इसकी वैल्यू 30 लाख रुपये से ज्यादा है।
इसके अलावा रेखा गुप्ता के पास दिल्ली के शालीमार बाग में भी एक घर है जिसकी कीमत फिलहाल चुनावी हलफनामे में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा दिखाई गई है।
प्रवेश वर्मा की नेट वर्थ: Pravesh Verma Net Worth
प्रवेश वर्मा ने अपनी पर्सनल नेट वर्थ कुल 89 करोड़ रुपये बताई है। जबकि उनकी पत्नी स्वाति सिंह की नेट वर्थ 24.4 करोड़ रपुये है। उनके परिवार के पास कुल 114 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके बच्चों के नाम पर 1 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। वहीं प्रवेश वर्मा के पास कुल 77.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। जबकि उनकी अचल संपत्ति की वैल्यू 12.19 करोड़ रुपये है। स्वाति सिंह का चल संपत्ति करीब 17.53 करोड़ रुपये है। उनकी अचल संपत्ति की बात करें तो इसकी वैल्यू 6.91 करोड़ रुपये है।
फिलहाल प्रवेश वर्मा के पास 2.2 लाख रुपये कैश है। जबकि उनकी पत्नी के पास 50,000 रुपये हैं। उनके बैंक में कुल 1.2 करोड़ रुपये जमा हैं। वहीं पत्नी के नाम पर 42 लाख रुपये हैं। प्रवेश वर्मा ने शेयर और बॉन्ड में 52.75 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जबकि पत्नी ने कुल 16 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। वर्मा के नाम पर 17 लाख रुपये के NSS और इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट है। जबकि उनकी पत्नी ने इस सेगमेंट में कुल 5.5 लाख रुपये निवेश किया है।
प्रवेश वर्मा के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 9 लाख रुपये की वैल्यू वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर, 36 लाख रुपये की कीमत वाली टोयोटा इनोवा और 11.77 लाख रुपये की वैल्यू वाली XUV है। उनके पास 200 ग्राम सोना भी है जिसकी वैल्यू 8.25 लाख रुपये है। जबकि उनकी पत्नी के पास कुल 45 लाख रुपये की कीमत का 1 किलो 110 ग्राम सोना है।
प्रवेश वर्मा ने साल 2023-24 में कुल 19.6 करोड़ रुपये की इनकम दिखाई थी। जबकि 2019-20 में उनकी आय 92 लाख रुपये थी। वहीं उनकी पत्नी की आय वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 91.9 लाख रुपये थी जबकि 2019-20 में उनकी आय 5.3 लाख रुपये थी।