Baba Ramdev Revealed, Who is Owner Of Patanjali: बाबा रामदेव ने योग को ना केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में खूब प्रसारित किया। हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले बाबा रामदेव को पतंजलि आयुर्वेद को एक बिजनेस एम्पायर में बदलने और अपने बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है। अकसर ही पतंजलि आयुर्वेद का नाम कभी विवादों तो कभी तेजी से बढ़ते टर्नओवर के लिए खबरों में आता रहता है। एक सवाल जो सभी के मन में है कि आखिर हजारों करोड़ का साम्राज्य बनाने वाले बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद का मालिक कौन है? आज (14 नवंबर 2024) को योग गुरु बाबा रामदेव ने खुद इस सवाल का जवाब दे दिया है।
लाखों करोड़ के साम्राज्य पर लोगों की बुरी नजर- बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने वीडियो में कहा, ‘लाखों करोड़ का ये जो पूरा साम्राज्य है, लोगों की बुरी नजर है, कि ये इतना बड़ा अनुष्ठान कैसे खड़ा हो गया और इसका मालिक कौन है। ये योग ग्राम, निरामयम, पतंजलि योगपीठ, पतंजलि आचार्यकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय सैकड़ों ऐसे हमारे सेवा के संस्थान हैं। और इन सेवा के कार्यों के साथ-साथ बहुत दूर तक हम इस अभियान को लेकर गए। और आज हालात ये हैं कि पूरे देश में 100 से बड़ी संस्थाएं हमने खड़ी कर दीं और इसी के साथ-साथ सैकड़ों केंद्र हमने खड़े कर दिए। जिसमें योग को, आयुर्वेद को हमने बहुत ऊंचाई प्रदान की है। और इस ऊंचाई में, यदि इसका कुल मूल्यांकन करें तो ये 1 लाख करोड़ से ज्यादा, कैपिटल मार्केट वाले इसका मूल्यांकन कर रहे हैं।’
दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में एलन मस्क टॉप पर, जानें मुकेश अंबानी किस पायदान पर
बाबा रामदेव ने साइकिल से अपने संस्थानों को घुमाते हुए कहा, ‘100 से ज्यादा संस्थान और 1 लाख से ज्यादा स्थानों पर हमारे योग शिक्षक भाई-बहन योग की सेवा के काम को आगे बढ़ा रहे हैं। और इतना ही नहीं इसमें कम से कम मैं कह रहा हूं, 10 लाख से ज्यादा भाई-बहनों को यहां ट्रेनिंग दी हमने और 20-25 लाख लोगों को जिला स्तर पर पतंजलि योग समिति, पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने ट्रेनिंग दी। आज हमारे साथ 25 लाख से ज्यादा वरिष्ठ योग शिक्षक निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।’
Prosperity for Charity का सिद्धान्त
बाबा रामदेव ने वीडियो में आगे कहा कि ये लाखों करोड़ का साम्राज्य है, ये ऐसे ही खड़ा नहीं हुआ, इसके पीछे बहुत पुरुषार्थ लगा है। और लोगों की दृष्टि है कि इसका अल्टीमेट बेनिफिशियरी क्या है। तो हमारा सिद्धान्त है कि Prosperity for Charity यानी पतंजलि का 100 प्रतिशत प्रॉफिट वो समाज की सेवा के लिए है, समाज की भलाई के लिए है, समाज को आगे बढ़ाने के लिए है।
बाबा रामदेव या आचार्य बालकृष्ण पतंजलि के मालिक नहीं
बाबा रामदेव ने खुलासा करते हुए कहा, ‘बाबा रामदेव या आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि के लाखों करोड़ के इस साम्राज्य का मालिक नहीं हैं। इसका मालिक है पूरा देश और देश के लोग। आज हमने हेल्थ, एजुकेशन, पुअर रिलीफ, नेचर, एन्वायरमेंट रिसर्च के जो चैरिटी के 5 बड़े काम हैं, अगर कुल मूल्यांकन किया जाए तो हमने लाखों करोड़ रुपया खर्च किया है। और एक ही ध्येय है कि ये यात्रा ऐसे ही आगे बढ़ती रहे। 200 करोड़ रुपये तो इसकी रनिंग कॉस्ट है।’
बाबा रामदेव ने आगे कहा, ‘साल भर में करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च करके हमने पूरी दुनिया में 200 करोड़ से ज्यादा लोगों तक योग को पहुंचाया है। 500 करोड़ से ज्यादा लोग अब पूरी दुनिया में इस योग को फॉलो कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य एक ही है कि ये योग की यात्रा ऐसे ही आगे बढ़ती रहे।’