सोशल मीडिया पर इन दिनों सोहम पारेख (Soham Parekh) का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है। एक तरफ कुछ लोग 1 नौकरी पाने के लिए बेताब बैठे हैं तो वही, दूसरी तरह ये व्यक्ति एक साथ 3-4 नौकरी कर रहा है। ये दावा Playground_ai और mixpanel के फाउंडर सुहेल ने एक्स पर पोस्ट के जरिए किया है, आइए जानते हैं…

सुहेल ने 2 जुलाई को एक एक्स पोस्ट में लिखा कि सोहम पारेख नाम का एक व्यक्ति है। जो एक साथ 3-4 स्टार्टअप्स के साथ काम कर रहा है। वह खास तौर पर YC कंपनियों को निशाना बनाता है। सतर्क रहें। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में भारी उथल-पुथल!

सुहेल ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि मैंने इस व्यक्ति को उसकी जॉइनिंग के पहले सप्ताह ही काम से निकाल दिया। उसे सलाह भी दी कि झूठ बोलना बंद करो, लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करो। एक साल बीत गया है लेकिन उसने धांधली बंद नहीं की है अब और कोई बहाना नहीं।

समझाने की की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ

सुहेल ने आगे लिखा कि मैंने इस शख्स को समझाने की कोशिश भी की। समझाया कि इसका क्या प्रभाव होगा और उसे नई शुरुआत का मौका भी दिया। क्योंकि कई बार एक नया मौका लोगों के लिए बहुत जरूरी होता है। लेकिन साफ तौर पर दिख रहा है इसका कोई लाभ नहीं हुआ। प्रेमानंद महाराज ने बताया कितना पैसा कमाना है सही

कौन है Soham Parekh?

सुहेल ने अपनी एक्स पोस्ट के साथ सोहम की सीवी अटैच की है। जिससे पता चलता है कि सोहम का एकेडमिक और प्रोफेशनल करियर काफी बेहतर रहा है। सोहम ने 2020 में मुंबई यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक किया और 2022 में जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी से एमटेक किया है।
अपने करियर में पारेख ने कई सीनियर पदों पर काम किया है।

सुहेल ने दावा किया कि तीन और लोगों ने उसे नौकरी से निकाल दिया। Lindy के फाउंडर Flo Crivello ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा कि आज सुबह ही सोहम को फायर किया है। वो इंटरव्यू में अच्छा परफॉर्म करता है। काफी ट्रेनिंग ली होगी। वहीं, Fleet AI के सीईओ Nicolai Ouporov ने लिखा कि सोहम कई वर्षों से ये कर रहा है।