Who is Rishi Parti, Bought 190 crore rs. most expensive flat in gurugram: क्या आपने कभी सोचा है कि एक फ्लैट की कीमत कितनी ज्यादा तक हो सकती है? 2 करोड़, 5 करोड़, 50 करोड़, 100 करोड़? रुक जाइये, शायद आप सोच भी ना पाएं लेकिन राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक फ्लैट 190 करोड़ रुपये में बिका है। जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने, 190 करोड़ रुपये में एक शख्स ने फ्लैट खरीदा है। चलिए आपको बताते हैं कि इस अल्ट्रा-लग्जरी पेंटहाउस को किसने और कहां खरीदा है?

गुरुग्राम के DLF Camellias में प्रतिष्ठित कारोबारी और टेक फाउंडर ऋषि पारती ने 190 करोड़ रुपये की कीमत में एक अल्ट्रा-लग्जरी पेंटहाउस खरीदा है जो भारत में अब तक हुई सबसे बड़ी लग्जरी रियल एस्टेट डील में से एक है। इस बड़ी डील से ना केवल यह पता चलता है कि गुरुग्राम लग्जरी प्रॉपर्टी डेस्टिनेशन का हब है बल्कि ऋषि पारती है भारत में बिजेस और रियल एस्टेट की दुनिया में एक दिग्गज ‘खिलाड़ी’ होने के संकेत मिलते हैं।

कौन है दुनिया का सबसे रईस क्रिकेटर? नेट वर्थ 70000 करोड़, आसपास भी नहीं कोहली और धोनी, जानें कहां से तगड़ी कमाई

इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ऋषि पारती हैं कौन? साथ ही आपको बताएंगे 190 करोड़ का पेंटहाउस खरीदकर सुर्खियों में आए ऋषि के करियर, बिजनेस, उपलब्धियों के बारे में विस्तार से…

ऋषि पारती कौन हैं: Who is Rishi Parti?

ऋषि पारती 47 वर्षीय कारोबारी हैं और वह Info-x सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह कंपनी फ्राइट फॉरवर्डिंग और लॉजिस्टिक इंडस्ट्री को लॉजिस्टिक और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशन ऑफर करती है। भारत में जन्मे और पले-बढ़े पारती ने 24 साल की उम्र में साल 2001 में Info-x की शुरुआत की थी। उनका उद्देश्य कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक सॉल्यूशंस को स्ट्रीमलाइन करना थआ। आज, इन्फो-एक्स एक लॉजिस्टिक सेक्टर में एक बड़ा जाना-माना नाम है जो दुनियाभर के 15 देशों में फ्राइट फॉरवर्डर्स, शिपर्स और कैरियर्स को सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी में करीब 150 लोग काम कर रहे हैं और दुनिया में इस कंपनी का रुतबा कायम कर रहे हैं।

महिलाओं के लिए आई LIC बीमा सखी योजना क्या है, ऐसे होगी खूब कमाई, जानें कैसे करें अप्लाई

एंजेल इन्वेस्टर और डायरेक्टर ऋषि पारती

इन्फो-एक्स के अलावा, ऋषि पारती एक एंजेल इन्वेस्टर हैं और कई कंपनियों में डायरेक्टर के पद पर हैं। इन कंपनिों में Find My Stay Pvt Ltd और Integrator Ventures Pvt Ltd शामिल हैं। ये दोनों कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स में काम करती हैं। इनसे ऋषि के बिजनेस विजन और वर्सैटिलिटी का पता चलता है। एंजेल इन्वेस्टर के तौर पर पारती को कई स्टार्टअप को सपोर्ट करने और उनकी ग्रोथ की संभावना को देखते हुए आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है। भारत के स्टार्टअप ईकोसिस्टम में उनकी इमेज काफी बढ़िया है।

DLF Camellias में 190 करोड़ का पेंटहाउस

ऋषि पारती ने हाल ही में गुरुग्राम के DLF Camellias में 190 करोड़ का पेंटहाउस खरीदकर सुर्खियां बटोरी। रियल एस्टेट की दुनिया की इस डील ने सबसे ध्यान अपनी तरफ खींचा। यह लग्जरी प्रॉपर्टी शहर के प्रतिष्ठित गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है। DLF Camellias एक अल्ट्रा-लग्जरी रेजिडेंशियल डिवेलपमेंट है जो हाई-नेट वर्थ वाले उन लोगों के लिए प्राइम डेस्टिनेशन बन गया है जो भारत में सबसे बेहतरीन लिविंग स्पेस की तलाश कर रहे हैं। भारत में अपार्टमेंट के लिहाज से इस डील को सबसे महंगी डील में एक माना जा रहा है।

अरबपतियों का घर बन रहा गुरुग्राम

DLF Camellias गोल्फ कोर्स रोड स्थित सबसे महंगे प्रोजेक्ट में से एक है और यह उत्तर भारत में सबसे महंगे डेस्टिनेशन के तौर पर पॉप्युलर हो रहा है। उत्तर भारत के कई अरबपतियों का घर यहां है और यही वजह है कि यहां कई लग्जरी डिवेलपमेंट हो रहे हैं और हाई-एंड लिविंग की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह पहली पसंद बन रहा है। रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह जगह देश के दूसरे जाने-माने लग्जरी डेस्टिनेशंस जैसे मुंबई के Altamount Road, दिल्ली के लुटियंस ज़ोन और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क के पास बने Billionaires’ Row जैसे महंगे डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल हो रही है।

DLF Camellias जैसी प्रॉपर्टीज कई महंगे ग्राहक जैसे ऋषि पारती को आकर्षित कर रही हैं और गुरुग्राम भारत में सबसे लग्जरी प्रॉपर्टी मार्केट में से एक बन रहा है। यहां तक की मुंबई और बेंगलुरु से ज्यादा लोगों की पहली पसंद अब गुरुग्राम बन रहा है। दुनियाभर की कंपनियों के ऑफिस, ग्लोबल एयरपोर्ट से नजदीकी और वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं एक बड़ी वजह हैं जिनके चलते गुरुग्राम रईस लोगों को यहां घर खरीदने के लिए लुभा रहा है।

DLF Camellias में क्या है खास?

DLF Camellias प्रोजेक्ट सिर्फ अपनी प्राइम लोकेशन की वजह से ही खास नहीं है बल्कि इसकी अद्भुत डिजाइन और टॉप-टियर सुविधाओं के चलते यह टॉप डिवेलपमेंट में शामिल है। यह प्रोजेक्ट खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें प्राइवेसी, सिक्यॉरिटी और कम्फर्ट चाहिए। आलीशान बड़े एरिया वाले घर, शानदार व्यू के साथ आने वाले इन लग्जूरियस घरों में वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं जैसे क्लब, स्विमिंग पूल और वेलनेस सेंटर की सुविधा मिलती है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मॉडर्न लग्जरी लिविंग के साथ निवासियों का अनुभव बेहतर हो सके।

खूबसूरती के अलावा, यह प्रोजक्ट गुरुग्राम के गोल्ड कोर्स रोड पर स्थित है जो बड़े बिजनेससेंटर, शॉपिंग हब और इंटरनेशनल स्कूल से काफी नजदीक है। इस एरिया की खासियत के चलते ही DLF Camellias भारत के सबसे धनी लोगों के घरों में से एक बनने जा रहा है।

Source