who is World’s richest Person, Elon Musk Net Worth: पैसा, पैसा, पैसा- दुनियाभर में चंद अरबपतियों के पास सबसे ज्यादा पैसा है। अपने विज़न और इनोवेशन के साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाले इन उद्योगपतियों ने कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया है। और अकूत दौलत के चलते ही उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल किया गया है। सबसे खास बात है कि अगर दुनिया के टॉप-10 सबसे रईस लोगों की नेट वर्थ की बात करें तो यह कई देशों की GDP से भी ज्यादा है।

आज हम बात करेंगे दुनिया के उस रईस शख्स की जो Forbes के अरबपतियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है यानी टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) एलन मस्क (Elon Musk) की। जी हां, पॉप्युलर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को X बनाने वाले, स्टारलिंक की शुरुआत करने वाले, SpaceX के साथ अंतरिक्ष तक पहुंच बनाने वाले अरबपति कारोबारी एलन मस्क फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। चलिए आपको बताते हैं उनकी नेट वर्थ और कारोबार के बारे में।

Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने बदल दिया बिहार जाने वाली इस ट्रेन का समय, चेक करें नई टाइमिंग, स्टॉपेज और शेड्यूल

एलन मस्क नेट वर्थ (Elon Musk Net Worth)

53 साल के एलन मस्क अमेरिका के टेक्सस (Texas) में रहते हैं। अभी वो दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं। कई बड़ी कंपनियों के CEO हैं। वर्ल्ड की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता Tesla और स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी SpaceX के CEO हैं। एलन मस्क के पास फिलहाल टेस्ला में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उन्होंने टेस्ला के अपने आधे शेयर्स को 3.5 बिलियन डॉलर तक के पर्सनल लोन लेने के लिए कोलेटरल रख दिा है।

मस्क की दौलत में टेस्ला की कामयाबी का बड़ा हाथ है और दो-तिहाई संपत्ति इसी की बदौलत बनी है। अक्तूबर 2022 में जब ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में मस्क ने खरीद लिया तो वह दुनियाभर की खबरों में छाए रहे।

कौन है दिल्ली का सबसे अमीर बिजनेसमैन? 2,97,990 करोड़ रुपये की नेट वर्थ, हर दिन 5.6 करोड़ का दान, जानें क्या है नाम और काम

एलन मस्क ने 2010 में टेस्ला का IPO लॉन्च किया था। और कंपनी ने 2020 व 2021 में मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी ग्रोथ हासिल की जिसके बाद मस्क सितंबर 2021 में दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गए। नवंबर 2021 में मस्क का साम्राज्य 320 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया।

एलन मस्क ने कुल 6 कंपनियों की स्थापना की है जिनमें इलेक्ट्रिक कार निर्माता Tesla, रॉकेट प्रोड्यूसर SpaceX और टनलिंग स्टार्टअप Boring कंपनी शामिल हैं।

SpaceX की शुरुआत 2002 में हुई थी और दिसंबर 2023 में 750 मिलियन डॉलर के टेंडर ऑफर के बाद अब इसकी वैल्यू करीब 180 बिलियन डॉलर हो चुकी है। स्पेसएक्स के स्टॉक चार सालों में पांच गुना बढ़ चुके हैं।

वहीं बात करें Twitter की तो 44 बिलियन डॉलर में 2022 में मस्क ने इसका अधिग्रहण किया। अब X की करीब 74 प्रतिशत हिस्सेदारी मस्क के पास ही है।