Who is Richest Person Of Pakistan: पाकिस्तान की लुढ़कती अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई की खबरें अब कोई नई बात नहीं है। लगातार बढ़ती गरीबी और कंगाल होता भारत का यह पड़ोसी देश हमेशा से राजनीतिक अस्थिरिता का शिकार रहा है। क्या आपको पता है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का सबसे रईस शख्स कौन है? पाकिस्तान पर भले ही अरबों का कर्ज हो लेकिन यहां कई धनकुबेर भी हैं। आज हम आपको बताएंगे पाक के सबसे अमीर इंसानी शाहिद खान के बारे में जो हजारों करोड़ के मालिक हैं। शाहिद खान (Shahid Khan) को फोर्ब्स ने अपने अरबपतियों की सूची में भी शामिल किया है।

कौन हैं शाहिद खान? Who is Shahid Khan

शाहिद खान एक बड़े उद्योगपति हैं जिनका कारोबार पाकिस्तान, यूएस समेत पूरी दुनिया में फैला है। वह ऑटो पार्ट्स सप्लायर कंपनी Flex-N-Gate के मालिक हैं। इसके अलावा अमेरिकी फुटबॉल टीम Jacksonville Jaguars का मालिकाना हक भी इनके पास है।

लखनऊ का सबसे रईस शख्स कौन है? Forbes के अमीरों की लिस्ट में शामिल, 12580 करोड़ की नेट वर्थ, जानें क्या करते हैं काम

शाहिद खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ था लेकिन 16 साल की उम्र में ही पढ़ाई के लिए वह अमेरिका चले गए। और इसके बाद अमेरिका ही उनका घर बन गया और अभी उनके पास यूएस की ही नागरिकता है। शुरुआत में शाहिद खान को वहां कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।

फोर्ब्स के मुताबिक, दिन में पढ़ाई करने के साथ-साथ शाहिद रात में बर्तन धोने का काम किया करते थे। इस जॉब से वह 1.20 डॉलर प्रति घंटा कमा लेते थे। शाहिद खान ने 1971 में अमेरिका के ग्रैंजर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। खास बात है कि पाकिस्तान से जब वह अमेरिका गए, उनके हाथ में सिर्फ 500 डॉलर थे।

गिनते-गिनते थक जाएंगे! दुनिया के सबसे महंगे घर की कीमत है 410, 965, 219, 700 रुपये, आसपास भी नहीं मुकेश अंबानी का एंटीलिया

पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स की नेट वर्थ: Shahid Khan’s Net Worth

Forbes के मुताबिक, 74 वर्षीय शाहिद खान फिलहाल 13.3 बिलियन डॉलर (करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये) की धन-दौलत के मालिक हैं। फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शाहिद खान को 156वें स्थान पर रखा है। खास बात है कि पिछले एक महीने में शाहिद खान की संपत्ति खूब तेजी से बढ़ी है और करीब 1.2 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।

इतनी संपत्ति होने के बावजूद शाहिद खान की दौलत भारत के मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से काफी कम है।

1980 में Flex-N-Gate को पुराने मालिक से खरीद लिया

पाकिस्तान से जाकर यूएस में बसने वाले शाहिद खान ने 1980 में अपनी पूर्व इम्प्लॉयर से Flex-N-Gate को खरीद लिया। इंजीनियरिंग करन वाले शाहिद ने वन-पीस ट्रक बंपर का डिजाइन बनाया था और यही उनकी सफलता का टर्निंग प्वॉइंट बना। आज उनकी दुनियाभर में उनकी कंपनी के 27 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं।

टोरंटो में शाहिद खान Four Seasons Hotel के मालिक हैं और 2026 तक उनकी योजना Jacksonville में चार नई Four Seasons प्रॉपर्टी खोलने का है।

स्पोर्ट्स से है शाहिद खान को प्यार

साल 2011 में शाहिद खान ने अमेरिकी फुटबॉल टीम Jacksonville Jaguars को खरीद लिया। जबकि 2013 में ब्रिटेन के Fulham football club के मालिक बने। शाहिद और उनके बेटे टोनी ने 2019 में WWE को टक्कर देने के लिए एक प्रोफेशनल रेसलिंग एंटरटेनमेंट कंपनी All Elite Wrestling लॉन्च की।