Who is Ahmedabad richest businessman: अरबपतियों के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाले शख्स का नाता अहमदाबाद से है। 2022 में एशिया के सबसे रईस शख्स का खिताब भी इन्हें मिल चुका है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गुजरात के अहमदाबाद के सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं? आज हम बात करेंगे अडानी ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर गौतम अडानी (Gautam Adani) के बारे में जो फिलहाल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। चलिए आपको बताते हैं अडानी की नेट वर्थ, ग्रुप और उत्तराधिकारी के बारे में…

गौतम अडानी ने बना डाली मल्टीनेशनल कंपनी

अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी का रुतबा काफी बड़ा है और उनकी कंपनी कई सेक्टर में अपना प्रभुत्व जमा चुकी है। माइनिंग, नैचुरल गैस, इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत कई दूसरे सेक्टर में अडानी ग्रुप का वर्चस्व है। अडानी ग्रुप की वैल्यू करीब 17 लाख करोड़ रुपये (213 बिलियन डॉलर) है और भारत की अर्थव्यवस्था खासकर कोयले से जुड़ी इंडस्ट्री में यह बड़ी भूमिका निभा रही है।

7th Pay Commission News: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज! जल्द हो सकता है DA/DR में इजाफे का ऐलान, पूरी डिटेल

गौतम अडानी नेट वर्थ: Gautam Adani Net Worth

Forbes की सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में गौतम अडानी 20वें नंबर पर हैं। उनकी कुल नेट वर्थ करीब 7,16,042 करोड़ रुपये (करीब 85.3 बिलियन डॉलर) है। उन्होंने अपने कारोबार की शुरुआत मुंबई से एक डायमंड सॉर्टर (हीरे का जौहरी) के तौर पर की। और फिर वापस अहमदाबाद आकर अपने भाई का बिजनेस संभाला। 1988 में उन्होंने Adani Enterprises की शुरुआत की जो टेक्सटाइल्स, एग्रो-प्रोडक्ट्स और मेटल में कारोबार करती थी।

गौतम अडानी की उपलब्धियां और अडानी ग्रुप का विस्तार

1995 में अडानी ग्रुप ने Mundra Port (मुंद्रा पोर्ट) का विस्तार किया जो अब भारत के सबसे विकसित और बड़े प्राइवेट सेक्टर पोर्ट में शामिल है। इसके बाद गौतम अडानी ने इंटरनेशनल लेवल पर कदम बढ़ाए और 2009 से 2012 के बीच ऑस्ट्रेलिया में Carmichael कोल माइन और Abbot Point Port का अधिग्रहण किया।

Govt Scheme : इस स्‍कीम में 10 लाख जमा करें तो गारंटीड मिलेंगे 20 लाख, KVP में 1000 रुपये से 50000 रुपये तक के हैं सर्टिफिकेट

अडानी ग्रुप के उत्तराधिकारी

अडानी ग्रुप के फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए गौतम अडानी ने पहले ही अपनी कंपनी की विरासत के बारे में सोच लिया है। उनका इरादा 2030 में अडानी ग्रुप के चेयरमैन पद से हटने का है। और इसके बाद उनके बेटे और भतीजे अडानी ग्रुप की कमान संभालेंगे। बिजनेस पर असर ना पड़े और हर काम सुगम तरीके से होते रहे, इसके लिए अडानी हमेशा से ऑर्गेनिक और सिस्टेमैटिक ट्रांजिशन पर जोर देते रहे हैं।

लग्जरी लाइफलस्टाइल और निवेश

बिजनेस के अलावा गौतम अडानी ने लग्जरी रियल एस्टेट में भी बड़ा निवेश किया है। राजधानी दिल्ली में उन्होंने 400 करोड़ रुपये की एक महंगी प्रॉपर्टी खरीद। अहमदाबाद में उनका घर ‘शांतिवन हाउस’ सबसे आलीशान घरों में से एक है। इसके अलावा अडानी के पास ऑस्ट्रेलिया में Abbot Point Port में प्राइम लोकेशन पर भी एक प्रॉपर्टी है।

गौतम अडानी का कार कलेक्शन

भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी का कार कलेक्शन काफी शानदार है। उनके पास Ferrari California और Rolls-Royce Ghost जैसी महंगी कारें हैं। इसके अलावा उनके पास तीन प्राइवेट जेट भी हैं ताकि ट्रैवल करते समय लग्जरी और सुविधा दोनों उन्हें मिल सके।