आईआईटी और आईआईएम जैसे बड़े संस्थानों से डिग्री लेने के बाद अधिकतर लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरियों के पीछे भागते हैं लेकिन अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने कुछ ऐसा किया। जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अभिषेक ने IIT कानपुर से बीटेक और IIM अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री ली और गोल्डमैन सैक्स जैसी कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट जैसे हाई प्रोफाइल पोस्ट पर काम भी किया लेकिन फिर उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी।
फिर अभिषेक उन्होंने कुछ ऐसा बनाया जिसने भारत की अर्बन कम्युनिटी में लिविंग की परिभाषा बदल दिया। हाल ही में उद्योगपति हर्ष गोयनका ने X पर अभिषेक कुमार की कहानी शेयर की, आइए जानते हैं…
हर्ष गोयनका ने X पर क्या लिखा?
उद्योगपति हर्ष गोयनका ने X पर लिखा, ‘2016 में, आईआईटी स्नातक और गोल्डमैन सैक्स के पूर्व कार्यकारी अभिषेक कुमार 14 घंटे की शिफ्ट में काम करने वाले एक सुरक्षा गार्ड बन गए। समस्याओं को समझने के इस अनुभव ने उन्हें MyGate बनाने के लिए प्रेरित किया। अब यह 25,000 से अधिक कम्युनिटी में है, और हर महीने 10 करोड़ से ज्यादा चेक-इन होते हैं। सीख दूसरों के लिए कुछ नया बनाने के लिए, पहले उनके नक्शेकदम पर चलें।’
‘अमेरिका से जबरन भारत लौटने को मजबूर…’ नौकरी गई तो बच्चों का भविष्य खतरे में?
आईआईटी और आईआईएम से की पढ़ाई
अभिषेक कुमार ने दिल्ली के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने IIT कानपुर से बी-टेक की पढ़ाई की है। वही, उन्होंने IIT अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री ली है।
गोल्डमैन सैक्स में छह साल तक काम
उन्होंने फाइनेंस गोल्डमैन सैक्स में छह साल तक काम किया। वाइस प्रेसिडेंट बनने तक का सफर तय किया, लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें अपने करियर में कहीं न कहीं कुछ अधूरा सा महसूस होता रहा।
अनिल अंबानी की नायाब चीज! कंगाल होने पर भी इसे नहीं बेचा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
क्यों अभिषेक कुमार ने बदला करियर का रास्ता?
अपने करियर का रास्ता बदलने के लिए अभिषेक ने यू ही अचानक नहीं लिया। उनकी मुलाकात साल 2016 में विजय अरिसेट्टी से मुलाकात हुई, जो शौर्य चक्र से सम्मानित, पूर्व भारतीय वायुसेना पायलट और NDA व ISB के पूर्व छात्र रहे हैं।
विजय का मानना था कि देश के शहरों में सुरक्षित और स्मार्ट कम्युनिटी लिविंग का भविष्य बहुत बड़ा है। उन्हें लगा कि रिहायशी सोसाइटियों में सुरक्षा, सुविधा और डिजिटल टूल्स की जबरदस्त जरूरत है। इसी नजरिए के साथ उनके साथ अभिषेक कुमार और श्रेयांस डागा जुड़े और तीनों ने मिलकर MyGate की शुरुआत की, जो आज देशभर की हाउसिंग सोसाइटीज में स्मार्ट, सुरक्षित और सुविधाजनक लिविंग के लिए एक बढ़िा ऐप बन चुका है।