हमारे पड़ोसी देश नेपाल में इस समय Gen Z ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे पॉपुलर ऐप्स पर लगे बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है। आंदोलन इतना बढ़ गया है कि नेपाल के प्रधानमंत्री KP Sharma Oli ने इस्तीफा दे दिया। सरकार ने सोशल मीडिया ऐप्स के बैन को हटा लिया लेकिन अभी भी देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इस आंदोलन के बीच नेपाल दुनिया भर में चर्चा में बना हुआ है।

इस समय नेपाल के कई कारोबारी भी काफी चर्चा में बने हुए है। ऐसे में आज हम आपको यहां नेपाल के 10 सबसे अमीर लोगों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसमें फोर्ब्स के लिस्ट में शामिल नेपाल के एक लौते अरबपति बिनोद चौधरी से लेकर नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह का भी नाम शामिल है, आइए जानते हैं…

नेपाल के 10 सबसे बड़े अमीर व्यक्ति (Top 10 Nepal Richest Persons)

बिनोद चौधरी (Binod Chaudhary)

बिनोद चौधरी नेपाल के सबसे अमीर व्यक्ति है। ये एक लौते नेपाली अरबपति है, जिनका नाम फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर की लिस्ट में शामिल है। उनकी नेटवर्थ 2 बिलियन डॉलर है और वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 1912वें नंबर पर है। उनकी करीब 12 अलग-अलग सेक्टर में 136 कंपनियां हैं।

कौन है नेपाल का सबसे अमीर शख्स? कभी चलाते थे कपड़े की दुकान, अब दुनियाभर में फैला है कारोबार

शेष घाले (Shesh Ghale)

शेष घाले नेपाल के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। उनकी नेटवर्थ करीब 1.18 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। घाले, वर्तमान में मेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), ऑस्ट्रेलिया के CEO और को-फाउंडर हैं।

जमुना गुरुंग (Jamuna Gurung)

जमुना गुरुंग नेपाल की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में पहली महिला है। नेपाल में जन्मी और ऑस्ट्रेलिया में शिक्षित जमुना की नेटवर्थ करीब 260 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। उनके पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है। वह, ऑस्ट्रेलिया की 8वीं सबसे अमीर महिला हैं। वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की कार्यकारी निदेशक (ED) और MD हैं।

उपेन्द्र महतो (Upendra Mahato)

उपेन्द्र महतो की अनुमानित कुल संपत्ति 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर से 900 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच है। वर्तमान में मास्को में रहने वाले उपेन्द्र महतो को तीसरे सबसे अमीर नेपाली माना जाता हैं।

नेपाल में तख्तापलट! कैसा है अर्थव्यवस्था का हाल? पड़ोसी देश की हालत जानकर चौंक जाएंगे आप | Explainer

अजय सुमार्गी (Ajay Sumargi)

अजय सुमार्गी, मुक्ति श्री ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन है। उनकी नेटवर्थ लगभग 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। वे नेपाल के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। अजय नेपाल सैटेलाइट टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (ED) भी हैं। इसके अलावा, वे एनसेल प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में स्पाइस नेपाल प्राइवेट लिमिटेड) के फाउंडर सदस्य भी हैं।

आदित्य झा (Aditya Jha)

आदित्य झा का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ। वे एक कनाडाई बिजनेसमैन हैं। आदित्य की कुल संपत्ति 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। वे ओसेलस इंक के सीईओ और चेयरमैन है। ये एक सॉफ्टवेयर कंपनी है।

जीबा लामिछाने (Jiba Lamichhane)

जीबा लामिछाने नेपाल के टॉप 10 अमीरों में से एक है। उनकी अनुमानित संपत्ति 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। वे रूस में एलसन ब्रांड एलसीडी टीवी बनाने वाली कंपनी टेक्नो ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक (MD) हैं।

राजेंद्र कुमार खेतान (Rajendra Kumar Khetan)

नेपाल के टॉप 10 अमीरों में से एक राजेंद्र कुमार खेतान का जन्म काठमांडू में हुआ। उनके कारोबार में माइनिंग से लेकर आईटी, रियल एस्टेट और ऊर्जा शामिल हैं। उनकी अनुमानित नेटवर्थ 150-500 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

बलराम चैनराई (Balram Chainrai)

बलराम चैनराई का जन्म नेपाल में हुआ। वे हांगकांग में रहते हैं। वे चैनराई ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और हॉर्निंगटन एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। बलराम की अनुमानित नेटवर्थ 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह (Gyanendra Shah)

नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह देव की अनुमानित नेटवर्थ 58 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह देव 2001 से 2008 तक नेपाल के राजा थे। 2001 में राजा बीरेंद्र के नरसंहार के बाद उन्हें नेपाल के राजा के रूप में ताज पहनाया गया था। बाद में, साल 2008 में उन्हें पद से हटा दिया गया।

नेपाल के 10 अमीर व्यक्तिअनुमानित नेटवर्थसेक्टर / काम का क्षेत्र
बिनोद चौधरी 2 बिलियन डॉलरचौधरी ग्रुप (FMCG, होटल, वित्त, शिक्षा, रियल एस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोटेक – 80+ कंपनियां, 19 देशों में कारोबार)
शेष घाले1.18 बिलियन डॉलरमेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT, Australia) के CEO और को-फाउंडर
जमुना गुरुंग260 मिलियन डॉलरमेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की कार्यकारी निदेशक (ED) और प्रबंध निदेशक (MD)
उपेन्द्र महतो250–900 मिलियन डॉलरउद्योगपति, निवेश (रूस में कारोबार)
अजय सुमार्गी 200 मिलियन डॉलरमुक्ति श्री ग्रुप, टेलीकॉम (Nepal Satellite Telecom)
आदित्य झा 100 मिलियन डॉलरआईटी/सॉफ्टवेयर (Oceans Inc, Canada/Thailand)
जीबा लामिछाने 100 मिलियन डॉलरटेक्नो ट्रस्ट (LCD टीवी मैन्युफैक्चरिंग, रूस), लेखक
राजेंद्र कुमार खेतान150–500 मिलियन डॉलरखनन, उपभोक्ता वस्तुएं, बीमा, बैंकिंग, टेलीकॉम, आईटी, रियल एस्टेट, ऊर्जा
बलराम चैनराई 70 मिलियन डॉलरचैनराई ग्रुप, हॉर्निंगटन एंटरप्राइजेज (हांगकांग)
ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह 58 मिलियन डॉलरनेपाल के पूर्व राजा, व्यवसाय/निवेश