अगर आपको पेंशन मिलती है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। बता दें कि भारत सरकार का पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) 1 नवंबर 2025 से 30 नवंबर, 2025 तक देश में चौथा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान चलाएगा। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने एक बयान में यहां बात कहीं है।
यह अभियान 19 पेंशन वितरण बैंकों, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेंशनभोगी कल्याण संघों, CGDA, DoT, रेलवे, UIDAI और MeitY के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र या जीवन प्रमाण पत्र क्या है?
DLC/जीवन प्रमाण पत्र पेंशनभोगियों के लिए बायोमेट्रिक-सक्षम आधार-आधारित जीवन प्रमाण पत्र (Biometric-enabled Aadhaar-based Life Certificate) है। प्रत्येक पेंशनभोगी के लिए उनके आधार नंबर और बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके DLC तैयार किया जाता है।
सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले पारंपरिक जीवन प्रमाण पत्र से कैसे अलग है डीएलसी?
डीएलसी के लिए, पेंशनभोगियों को पेंशन वितरण अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने की जरुरत नहीं होती है। डीएलसी को पेंशन वितरण एजेंसी में भौतिक रूप से जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यह उनके लिए डिजिटल रूप से उपलब्ध होता है।
क्या है 1 से 30 नवंबर तक चलने वाला डीएलसी अभियान?
डीएलसी अभियान 3.0 (2024) के दौरान, 800 से अधिक जिलों और शहरों में आयोजित 1,900 शिविरों में फेस ऑथराइजेशन टेक्नॉलॉजी के जरिए 50 लाख से ज्यादा डीएलसी सहित, रिकॉर्ड 1.62 करोड़ डीएलसी तैयार किए गए। ये उपलब्धियां बैंकों, आईपीपीबी, केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और पीडब्ल्यूए की सक्रिय भागीदारी से संभव हुईं।
इस वर्ष भी, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने 1.8 लाख डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क के जरिए सभी जिलों में डीएलसी शिविर आयोजित करेगा, जिससे सभी श्रेणी के पेंशनभोगियों को घर-घर डीएलसी सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।
डीएलसी अभियान के बारे में अधिक जानकारी कैसे प्राप्त करें?
पेंशनभोगी इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी ippbonline.com से प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें डीएलसी एप्लिकेशन?
– सबसे पहले jeevanpramaan.gov.in पर जाएं
– यहां पर ‘डाउनलोड’ टैब पर क्लिक करें।
– अब अपना ईमेल आईडी, कैप्चा प्रदान करें और’मैं डाउनलोड करने के लिए सहमत हूँ’ पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपको इमेल पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
– आपको डाउनलोड पेज दिखाई देगा; ‘विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपको अपने ईमेल पर डाउनलोड लिंक प्राप्त होगा।
– जीवन प्रमाण आवेदन वाली एक ज़िप फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
– zip फाइल को अनजिप करें।
– इसके बाद ‘क्लाइंट इंस्टॉलेशन डॉक्यूमेंट’ में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
क्या पेंशनभोगियों के लिए अब सिर्फ डीएलसी जमा करने का ही विकल्प उपलब्ध है?
नहीं, डीएलसी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के पहले से मौजूद ऑफलाइन तरीके के अतिरिक्त एक सुविधा है।