रिजर्व बैंक के आदेश के बाद तमाम निजी और सरकारी बैंकों की ओर से तीन महीने के लिए लोन की किस्तों को रोकने का ऑफर ग्राहकों को दिया जाने लगा है।  हालांकि ऐसे भी तमाम ग्राहक हैं, जिन्होंने एक नहीं बल्कि कई लोन ले रखे हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर कितने लोन पर ईएमआई अदा करने में छूट के विकल्प को अपनाया जा सकता है। बैंकिंग सेक्टर के जानकारों के मुताबिक एक से अधिक लोन पर भी यह सुविधा ली जा सकती है। हालांकि इसके लिए कर्जधारक को हर लोन के लिए अलग-अलग जानकारी देनी होगी और किस्तों को तीन महीने के लिए होल्ड करने की मांग होगी। यह उन ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है, जिनके एक से ज्यादा लोन चल रहे थे, जैसे पर्सनल लोन और होम लोन जैसे कर्ज एक साथ चलना।

अब एक सवाल यह भी है कि यदि आपने कोई ईएमआई चुका दी है तो उस पर भी क्या आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यदि आपने किस्त अदा कर दी है तो उसे रिफंड करने की बैंकों की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है। सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्च महीने में ग्राहकों की ओर से दी गई किस्तों को रिफंड करने की सुविधा दी है। इसके अलावा किसी अन्य बैंक ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है। किस्तों को होल्ड करने को लेकर बहुत से ग्राहकों की चिंता यह भी है कि क्या उससे उनकी क्रेडिट रेटिंग प्रभावित होगी? जी नहीं, इससे आपकी आर्थिक हिस्ट्री बिलकुल भी प्रभावित नहीं होगी। खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ही यह जानकारी दी है।

क्रेडिट कार्ड बिल और उस पर लिए लोन पर भी छूट: यह सुविधा क्रेडिट कार्ड के बिलों और क्रेडिट कार्ड पर लिए गए कर्जों पर भी ली जा सकती है। हालांकि लोन की तरह ही क्रेडिट कार्ड के बकाये पर भी ब्याज की राशि जारी रहेगी और जून के महीने में आपको बचे हुए ब्याज को एकमुश्त अदा करना होगा या फिर आप किस्तों की संख्या में इजाफे का विकल्प भी चुन सकते हैं। यही नहीं आपको न्यूनतम बकाया राशि भी 31 मई, 2020 के बाद एक साथ चुकानी होगी और फिर आगे लोन पहले की तरह ही जारी रहेगा।

 Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?