देश में शादियों का सीजन चल रहा है। इस शादियों के सीजन में जीएसटी संशोधन का जबरदस्त असर आटोमोबाइल क्षेत्र पर देखने को मिला। गौतमबुद्ध नगर जिले में नवंबर में वाहनों की जबरदस्त बिक्री हुई। यह बिक्री पिछले वर्षों की रिकार्ड सेल से कई गुना अधिक है।

करीब 14 हजार वाहनों की हुई बिक्री

एक नवंबर से 25 नवंबर तक गौतमबुद्ध नगर जिले में करीब 14 हजार वाहनों की बिक्री हुई, जिससे आटो सेक्टर को लगभग 700 करोड़ रुपए का कारोबार हासिल हुआ। यह पिछले वर्षों की बिक्री रिकार्ड से कई गुना ज्यादा है।

जानकारी के अनुसार, 2023 में इसी अवधि में 8,000 और 2024 में लगभग बढ़त ने सभी को चौंका दिया है। डीलरों के 10,000 वाहन ही बिके थे। इस साल जीएसटी कटौती के बाद कई वाहनों की कीमतें काफी कम हो गई हैं, जिससे ग्राहक खरीदारी के लिए प्रेरित हुए हैं।

आईटीआर में विदेशी संपत्ति का खुलासा नहीं किया? विभाग भेजेगा नोटिस, बड़ी कार्रवाई से बचने के लिए करना होगा ये कदम

समय पर आरसी उपलब्ध कराने के लिए विशेष टीम तैनात

परिवहन विभाग ने भी नए खरीदारों को समय पर आरसी उपलब्ध कराने के लिए विशेष टीम तैनात की है और डीलरों से आवश्यक दस्तावेज जमा करने को कहा गया है।

टाटा के जीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि छोटी गाड़ियों की मांग सबसे अधिक रही और कई वाहनों के वहीं, हुंडई के नागेंद्र पाठक का कहना है कि दाम में एक लाख रुपए तक की कमी हुई।

पीएम मोदी के हाथ में चमकती दिखी ‘मेड इन इंडिया वॉच’ , जानें किस कंपनी ने बनाई और कौन है इसका मालिक?

आटो सेक्टर में इस बिक्री ने पॉजिटिव बदलाव लाए हैं और उम्मीद है कि यह प्रवृत्ति आटो सेक्टर में तेजी बनी हुई है। परिवहन एआरटीओ नंद कुमार ने बताया कि दो माह से नववर्ष तक जारी रहेगी। वहीं, नोएडा के विभाग के राजस्व में भी वृद्धि हुई है और डीलरों के साथ समन्वय लगातार बना हुआ है।

जीएसटी संशोधन

कुछ महीने पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल ने आयोजित बैठक में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में बड़े बदलाव की घोषणा की थी। ये सुधार 22 सितंबर 2025 लागू हो गए है।