दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वारेन बफेट अपने सफल निवेश मंत्रों के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। लाखों लोग उनकी सलाह और फीडबैक पाने का सपना देखते हैं। भारत के निवेशक गौतम बैद उन चुनिंदा निवेशकों में से है जिनके निवेश प्लान पर वारेन बफेट ने खुद पत्र कर अपना फीडबैक किया है। बता दें, गौतम बैद स्टेलर वेल्थ पार्टनर्स के संस्थापक है। उनकी कंपनी लोगों को निवेश से जुड़ी देती है।

गौतम बैद ने गुरुवार (9-जून-2022) को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले साल उनको दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वारेन बफेट की ओर से एक पत्र मिला था। गौतम ने ट्वीट करते हुआ लिखा कि 2021 की शुरुआत में अमेरिका में पार्टनर सेंट्रिक स्ट्रक्चर वाले इंडिया इक्विटी फंड को लाने की तैयारी कर रहे थे और उस दौरान वारेन बफेट की सलाह ने उनकी काफी मदद की।

बफेट ने बैद को लिखा कि “जिस तरह के व्यवस्था के बारे में आप बात कर रहे हैं, मुझे लगता है वह बिल्कुल उचित है। मेरे सभी भागीदार भी डीजेआईए (डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज) या एसएंडपी 500 इंडेक्स के लिए इसी तरह की व्यवस्था का उपयोग करते हैं। गुड लक”  

बता दें, गौतम बैद की कंपनी स्टेलर वेल्थ पार्टनर्स इंडिया फंड मूल रूप से बफेट पार्टनरशिप शुल्क संरचना पर आधारित है। स्टेलर वेल्थ की वेबसाइट मुताबिक, “इस फंड में न्यूनतम 250,000 डॉलर (1.92 करोड़ रुपए) का निवेश किया जा सकता है और यह केवल यूएस में मान्यता प्राप्त निवेशकों के लिए उपलब्ध है।” इस फंड की सबसे बड़ी शासियत यह है कि इसमें आपको मैनेजमेंट शुल्क जैसे एक्सपेंस लोड आदि नहीं देना पड़ता है और जब भी आपको 6 फीसदी अधिक का रिटर्न मिलता है तो उसका कुछ हिस्सा देना पड़ेगा, जो हाई वाटर मार्क प्रोविजन के हिसाब से तय किया जाता है।

वेबसाइट पर इस फंड के बारे में आगे बताते हुए कहा गया है कि हमारे फंड में ठीक ठाक निवेश उच्च गुणवत्ता वाली पार्टनरशिप को बनाने करने में मदद करता है। यह फंड इसके साथ मार्जिन आफ सेफ्टी का ध्यान रखते हुए लॉन्ग टर्म में कैपिटल में वृद्धि करने पर ध्यान केंद्रित करता है।