Vodafone idea News: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) के शेयर में आज यानी 9 जनवरी 2026 को अचानक उछाल देखने को मिला और कंपनी के शेयर में आज करीब 8 फीसदी का उछाल आया। यह उछाल एजीआर मामले में बड़ी राहत के देखने को मिला है। वीआई की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी को अपने पुनर्मूल्यांकन के बाद मार्च 2036 से दूरसंचार सेवा राजस्व से सरकार के पिछले बकाया का भुगतान शुरू करना होगा।

सरकार ने वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के 87,695 करोड़ रुपये के समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाया पर रोक लगाने पर सहमति जतायी है जिसे संकटग्रस्त कंपनी को वित्त वर्ष से 2031-32 से 2040-41 तक चुकाना होगा। जो कंपनी के लिए बड़ी राहत साबित हुई है।

प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की हो जाएगी बल्ले बल्ले? EPF सैलरी लिमिट पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्देश

कंपनी के शेयर में उछाल

इस खबर के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में आज के कारोबारी सत्र में 8 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला और शेयर इंट्रा डे में 12:51 के स्तर तक पहुंचे। कंपनी का शेयर अभी बीएसई पर 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 11.59 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

Air India को मिला नया Dreamliner विमान, टाटा ग्रुप में शामिल होने के बाद पहली बड़ी डिलीवरी

कंपनी ने क्या कहा?

वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसे दूरसंचार विभाग से एक पत्र मिला है जिसमें समायोजित सकल राजस्व (दूरसंचार सेवाओं की बिक्री से अर्जित राजस्व) के मामले में कर्ज में डूबी कंपनियों को दी जाने वाली राहत का विवरण दिया गया है।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ दूरसंचार विभाग, एजीआर बकाया राशि का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए एक समिति का गठन करेगा जिसका निर्णय अंतिम होगा। इसके बाद, पुनर्मूल्यांकित राशि का भुगतान मार्च 2036 और मार्च 2041 के बीच समान वार्षिक किस्तों में किया जाएगा।’’

वीआई ने कहा कि वर्ष 2006-07 से 2018-19 की अवधि के लिए कंपनी के एजीआर बकाया (जिसमें मूलधन, ब्याज एवं जुर्माने साथ ही जुर्माने पर ब्याज भी शामिल है) को रोक दिया गया है। कंपनी को दी गई राहत के अनुसार, उसे मार्च 2026 से मार्च 2031 तक अगले छह वर्ष में अधिकतम 124 करोड़ रुपये प्रति वर्ष और मार्च 2032 से मार्च 2035 तक चार वर्ष में प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

इसमें कहा गया, ‘‘ एजीआर की बकाया राशि का भुगतान छह वर्ष में, यानी मार्च 2036 से मार्च 2041 तक, वार्षिक रूप से समान किस्तों में किया जाना है। ’’

इन कदमों से दूरसंचार कंपनी में करीब 49% हिस्सेदारी रखने वाली सरकार के हितों की रक्षा होगी। साथ ही स्पेक्ट्रम नीलामी शुल्क और एजीआर बकाया के रूप में केंद्र को देय राशि का व्यवस्थित भुगतान सुनिश्चित होगा। इसके अलावा, वीआईएल इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा में बनी रहेगी और उसके 20 करोड़ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा होगी।

पिछले सप्ताह कैबिनेट ने वीआई के लिए पैकेज को मंजूरी दी थी मंजूरी

पिछले सप्ताह कैबिनेट ने वोडाफोन-आइडिया के लिए पैकेज को मंजूरी दी थी। एजीआर बकाया को 87,695 करोड़ रुपये पर स्थिर रखा जिसका भुगतान वित्त वर्ष 2031-32 से वित्त वर्ष 2040-41 के बीच किया जाना है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयर में अचानक 15% तक गिर गए। हालांकि, इसके बाद रिकवरी देखने को मिली थी। यहां पढ़ें पूरी खबर…

भाषा के इनपुट के साथ


[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]