देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार (16 सितंबर) को हरियाणा में अपनी 4जी सेवाएं शुरू कीं। कंपनी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि अगले कुछ महीने में उसकी वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा पूरे हरियाणा प्रदेश में शुरू कर दी जाएगी। विज्ञप्ति के अनुसार रोहतक में वोडाफोन 4जी सेवा के उद्घाटन के लिए आयोजित समारोह में रियो ओलंपिक में महिला कुश्ती में कांस्य पदक विजेता रही साक्षी मलिक मुख्य अतिथि थीं। वोडाफोन अपनी 4जी सेवा केरल, कर्नाटक , कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर ओर मुंबई में पहले ही शुरू कर चुकी है। ये सेवाएं 4जी हैंडसेट के माध्यम से ली जा सकती हैं।
वोडाफोन रोहतक में 4जी सेवा 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम की मदद से दे रही है और विशेष पेशकश के तहत उपभोक्ताओं को 999 रुपए में 20जीबी (दोगुना डाटा) डाउनलोड की योजना की पेशकश की है। हरियाणा में वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख मोहिन नारू ने कहा, ‘हरियाणा वोडाफोन के लिए एक अग्रणी बाजार है और यहां हमारे 55 लाख से अधिक ग्राहक हैं जो आगे हमसे सेवाओं के मामले में और बहुत कुछ की अपेक्षा कर सकते हैं।’