Virat kohli Expensive things:विराट कोहली की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट, देश के सबसे रईस क्रिकेटर में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट ने सचिन द्वार वनडे व टी20 वर्ल्ड कप (ODI, T20 World Cups) में 2,278 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

बात करें विराट कोहली (Virat Kohli) की कमाई की तो वह Board of Control for Cricket in India (BCCI) के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट, IPL फ्रेंचाइजी Royal Challengers Bangalore (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) से काफी कमाते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया, विज्ञापनों, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट, स्टार्ट-अप में निवेश, रेस्टोरेंट बिजनेस आदि से भी विराट की इनकम अच्छी खासी है।

विराट की नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। विराट कोहली एक आलीशान जिंदगी जीते हैं। उनके पास कई महंगे मेंशन, लग्जरी कारें और वॉच हैं। आपको बताते हैं लग्जूरियस लाइफ जीने वाले विराट कोहली के पास मौजूद उनकी सबसे महंगे चीजों के बारे में…

Virat Anushka
Virat kohli

वर्ली में 34 करोड़ रुपये का आलीशान घर

विराट कोहली ने 2016 में मुंबई में सी-फेसिंग घर खरीदा था। Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के वर्ली एरिया में स्थित 7,171 स्क्वायर फीट में फैले इस मैंसन के लिए विराट ने 34 करोड़ रुपये का अमाउंट चुकाया था। 4-बेडरूम वाला यह फ्लैट 35वीं मजिल पर बना है।

Virat house

अलीबाग में विला

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 2022 में 19 करोड़ रुपये देकर 8 एकड़ बड़ा विला खरीदा था। यह विला मुंबई के पास अलीबाग में स्थित है। इसके अलावा इस कपल ने 13 करोड़ रुपये की एक और प्रॉपर्टी खरीदी है। अलीबाग के Awas विलेज में स्थित इस विला तक पहुंचने में मांडवा जेट्टी से सिर्फ 10 मिनट लगते हैं। इस आलीशान विला में चार बाथरूम, एक आउटडोर पूल, स्टाफ क्वार्टर, आउटडोर डाइनिंग स्पेस, एक बड़़ा सा गार्डन, पार्किंग स्पेस जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

Virat Vila new
Virat new villa
Virat house dining table
Virat home villa

गुरुग्राम में 80 करोड़ का घर

विराट कोहली के पास गुरुग्राम के DLF Phase 1 में भी एक बंगला है जो 10,000 स्क्वार फीट में फैला है। इस प्रॉपर्टी में एक प्राइवेट पूल, एक बड़ा बार एरिया दिया गया है। इसके अलावा एक जिम भी इस घर में है। Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बंगले की अनुमानित वैल्यू 80 करोड़ रुपये के आसपास है।

Virat Reading Books

महंगी और लग्जरी घड़ियां

विराट कोहली के पास लग्जरी वॉचेज का शानदार कलेक्शन है। उनके पास Rolex Daytona Rainbow Everose Gold टाइमपीस है जिसमें 36 baguette-cut डायमंड्स लगे हुए हैं। इस वॉच की कीमत करीब 4.6 करोड़ रुपये है। उनके पास ICE Blue Dial और Brown Ceramic Bezel वाली Platinum Rolex Daytona भी है जिसकी कीमत करीब 1.23 करोड़ रुपये है। News 18 के मुताबिक, क्रिकेटर के पास एक ग्रीन डायल वाली Yellow Gold Rolex Daytona वॉच भी है। इसके अलावा विराट के कलेक्शन में Patek Philippe Aquanaut, Platinum Patek Philippe Grand Complication, Audemars Piguet Royal Oak जैसी घड़ियां भी हैं।

Virat Car
Virat Car Collections

लग्जरी और महंगी कारें

विराट कोहली को महंगी और शानदार कारों से खास प्यार है। उनके पास सुपर-लग्जीरियस Bentley Continental GT कार है जिसकी कीमत 4.04 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा उनके पास करीब 2.97 करोड़ रुपये में आने वाली Audi Limited Edition R8 LMX भी है। उनके कार कलेक्शन में Audi A8L W12 Quattro, Bentley Flying Spur जैसी कारें भी शामिल हैं।

Virat Audi Car