Virat Kohli, Anushka Sharma Alibag Mansion: विराट कोहली अपने शानदार क्रिकेट के लिए फैंस के दिलों में बसते हैं। 2023 ICC World Cup में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 सेंचुरी मारने वाले पहले बैट्समैन बन गए। भारत की शान और दुनिया में अपने खेल के लिए मशहूर विराट कोहली के पास करोड़ों की दौलत है। उनकी टोटल नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है। इस संपत्ति में उनके पास मौजूद महंगी कारें, आलीशान घर और बंगले, स्टार्टअप और रियल एस्टेट वेंचर में उनके निवेश शामिल हैं।
विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास मुंबई में एक आलीशान घर है। लेकिन समंदर किनारे अलीबाग में उनके मेंशन की बात करें तो यह काफी लग्जरी है और इसकी कीमत करोड़ों रुपये में है। 2022 में विराट और अनुष्का ने 19 करोड़ रुपये में 8 करोड़ रुपये का एक प्लॉट खरीदा था। Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में उन्होंने अलीबाग के आवास विले में 13 करोड़ रुपये का एक बंगला भी खरीदा।
चलिए हम आपको दिखाते हैं कि अंदर से कैसा दिखता है विराट-अनुष्का का यह आलीशान बंगला। देखिए इनसाइड फोटोज…
Virat Kohli Alibag Mansion Inside Photos



मांडवा जेट्टी से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर स्थित विराट के अलीबाग बंगले की बात करें तो यह लग्जरी का दूसरा नाम है। इसमें एक टेम्परेचर कंट्रोल्ड पूल, बीस्पोक किचन, चार बाथरूम, जकूज़ी, गार्डन, कवर्ड पार्किंग, स्टाफ क्वार्टर जैसी चीजें मिलती हैं।
हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी ने Architectural Digest के लिए अपने आलीशान अलीबाग मेंशन की एक झलक दिखाई। 10,000 स्क्वायर फीट में फैली इस प्रॉपर्टी में इटालियन मार्बल, महंगे पत्थर और तुर्किश लाइमस्टोन्स की झलक आर्किटेक्चरल डिजाइन में मिलती है।



Architectural Digest के साथ बातचीत में विराट कोहली ने अपने हॉलिडे होम में ग्लास वॉल और फ्लोर-टू-सीलिंग विंडोज की भी तारीफ की।




Virat Kohli, Anushka Sharma Net Worth
इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबक, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कोहली की नेट वर्थ ही करीब 1050 करोड़ रुपये के आसपसा है। वहीं जानी-मानी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ 255 करोड़ रुपये के आसपास है। मुंबई स्थित इन सितारों का घर 7,171 स्क्वायर फीट में फैला है और इसकी कीमत 34 करोड़ रुपये है। इसके अलावा कोहली के पास गुरुग्राम में भी 80 करोड़ रुपये का एक बंगला है। इस पावर कपल के पास महंगी हाई-एंड कार कलेक्शन भी है। इनमें Range Rover Vogue, Bentley Flying Spur, Audi Q8, Range Rover Autobiography आदि शामिल हैं।