वेदांता लिमिटेड की फॉक्सकॉन के साथ सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात में खोलने की डील के बाद से वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 14 सितंबर को 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। सेमीकंडक्टर प्लांट खोलने के बाद इसके प्रोडक्ट दो साल में बाजार में आ जाएगा।
वहीं इस साल फरवरी की डील की बात करें उस समय Foxconn-Vedanta ज्वाइंट वेंचर का प्रस्ताव रखा गया था। कंपनी ने उस समय स्पष्ट किया था कि सेमीकंडक्टर बिजनेस उसकी स्वामित्व वाली कंपनी Vedanta Resources के अधीन होगा। 16 फरवरी की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया था, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का प्रस्तावित बिजनेस वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के तहत नहीं है और हम समझते हैं कि यह होल्डिंग कंपनी के अधीन होगा।
अब कंपनी की वेबसाइट की 13 सितंबर की रिलीज पर गौर करें तो, इसमें कहा गया है कि “वेदांता के पास जेवी की 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी, वहीं फॉक्सकॉन के पास 40 फीसदी होगी। जेवी अगले दो साल में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना करेगी।” यह स्पष्ट तौर पर फरवरी के एक्सचेंज नोटिस के बिल्कुल उलट है।
ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सीएनबीसी टीवी-18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जेवी के लिए फंडिंग लिस्टेड एंटिटी से होने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वेदांता महाराष्ट्र में आईफोन का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर भी विचार कर रही है। फिर यह भी सवाल उठता है कि क्या यह वेदांता लिमिटेड का है या वेदांता रिसोर्सेज का?
बीएसई और एनएसई ने मांगा स्पष्टीकरण
इस बयान के बाद से बीएसई और एनएसई में भी कंफ्यूजन पैदा हो गया। कंपनी से इन दोनों घटनाक्रमों- गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट और महाराष्ट्र में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Investyadnya.in के सह-संस्थापक परिमल अडे ने कहा, “जब तक कंपनी से एक्सचेंजों को कोई आधिकारिक संचार नहीं होता है, खुदरा निवेशकों के लिए इस तरह के प्रचार से बचना बेहतर है।”
कंपनी ने जारी किया स्पष्टीकरण
दो दिनों में वेदांत के शेयर की कीमत में लगभग 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने 15 सितंबर को एक स्पष्टीकरण जारी किया कि प्रस्तावित व्यवसाय इसके तहत नहीं है और इसकी अंतिम होल्डिंग कंपनी वॉल्कन इन्वेस्टमेंट्स द्वारा किया जाएगा। यह स्पष्टीकरण दो दिन बाद आया जब यह बताया गया कि कंपनी फॉक्सकॉन के साथ गुजरात में एक सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करेगी और उत्पाद दो साल में बाजार में आ जाएगा।
