Vande Bharat Train Schedule: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express trains) के शेड्यूल में बदलाव किया है। जी हां, Railway Board (RB) ने इन सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों के संचालन में किए गए जरूरी बदलावों को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि इन चारों अल्ट्रा-मॉडर्न ट्रेनों को South Central Railway (SCR) ज़ोन द्वारा ऑपरेट और मेंटेन किया जाता है।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, नेशनल ट्रांसपोर्टर ने जिन ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए हैं, उनमें- ट्रेन नंबर 20703 काचीगुडा-यशवंतपुर वंदे भारत, ट्रेन नंबर 20704 यशवंतपुर-काचीगुडा वंदे भारत, ट्रेन नंबर 20707 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत और ट्रेन नंबर 20708 विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। ये नए बदलाव 4 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगे।

Ladki Bahin Yojana: अटक सकती है लाडकी बहिन योजना की अगली किस्त, ई-केवाईसी नहीं किया तो जान लें पूरा तरीका

ये 4 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 4 दिसंबर 2025 से नए टाइमटेबल पर चलेंगी:

ट्रेन नंबर 20703 काचेगुड़ा-यशवंतपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Train number 20703 Kacheguda-Yesvantpur Vande Bharat Express)
24 सितंबर 2023 से शुरू हुई ट्रेन नंबर 20703 काचेगुड़ा-यशवंतपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अब शुक्रवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। फिलहाल यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में बाकी सभी दिन संचालित होती थी। इस ट्रेन ने अपना कमर्शियल ऑपरेशन 25 सितंबर 2023 से शुरू किया था।

ट्रेन नंबर 20704 यशवंतपुर-काचेगुड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Train number 20704 Yesvantpur-Kacheguda Vande Bharat Express)
24 सितंबर 2023 को शुरू हुई ट्रेन नंबर 20704 यशवंतपुर-काचेगुड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब शुक्रवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। फिलहाल यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हर दिन संचालित होती है। ट्रेन को कमर्शियल तौर पर 25 सितंबर 2023 से शुरू किया गया था।

SEBI से क्लीन चिट के बाद Adani Group के शेयरों में जोरदार उछाल, निवेशकों की मौज, जानें अडानी एंटरप्राइजेज से पावर तक शेयरों का हाल

ट्रेन नंबर 20707 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस (Train number 20707 Secunderabad-Visakhapatnam Vande Bharat Express)
12 मार्च 2024 को फ्लैग ऑफ की गई ट्रेन नंबर 20707 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस अब सोमवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। फिलहाल यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन संचालित होती है। इस ट्रेन ने अपना कमर्शियल संचालन 13 मार्च 2024 से शुरू किया था।

ट्रेन नंबर 20708 विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Train number 20708 Visakhapatnam-Secunderabad Vande Bharat Express)
12 मार्च 2024 को शुरू हुई ट्रेन नंबर 20708 विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस 4 दिसंबर 2025 से सोमवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। फिलहाल यह ट्रेन गुरुवार को नहीं चलती। इस ट्रेन ने अपना कमर्शियल संचालन 13 मार्च 2024 से शुरू किया था।